बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के ट्वीट पर बीजेपी की नसीहत- पढ़ लिख लें तभी बताएं आंकड़ा - tejashwi yadav on crime

अपराध की घटनाओं पर तेजस्वी यादव के बोलने के बाद महागंठबंधन के नेता भी सुर में सुर मिलाने लगे हैं. रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि पूरे देश में अपराध के मामले में बिहार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है. इससे व्यवसायी वर्ग बिहार नहीं आना चाहते हैं.

पटना
पटना

By

Published : Feb 2, 2020, 2:54 PM IST

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि प्रदेश में हर दिन औसतन 50 मर्डर की घटनाएं हो रही है. राज्य में कानून नाम की कोई चीज नहीं बची है.

तेजस्वी यादव ने प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर कहा कि दुष्कर्म, लूट, गोलीबारी और बमबारी का दौर जारी है.उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार सुशासन का दावा करती है. जबकि प्रदेश में अपराधि बेलाम है. तेजस्वी यादव के बयान के बाद अब आरजेडी नेता रमई राम ने कहा कि इस सरकार के समय में अपराध के साथ-साथ बेरोजगारी भी काफी बढ़ी हुई है. सरकार इस पर रोक लगाने में विफल है.

पेश है रिपोर्ट

सुर में मिला रहे सुर
अपराध की घटनाओं पर तेजस्वी यादव के बोलने के बाद महागंठबंधन के नेता भी सुर में सुर मिलाने लगे हैं. रालोसपा प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि पूरे देश में अपराध के मामले में बिहार में अपराध का ग्राफ काफी बढ़ा है. इससे व्यवसायी वर्ग बिहार नहीं आना चाहते हैं. अपराध को लेकर भले ही नीतीश कुमार आरजेडी नेताओं पर चिल्लाते हो कि हमने जंगलराज को हटाया है, लेकिन जंगल राज को हटाकर उन्होंने राक्षस राज बना दिया है.

बीजेपी का पलटवार
तेजस्वी यादव के हमले के बाद बीजेपी नेताओं ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले पढ़ लिख लेना चाहिए, तभी वो सही आंकड़ा बता पाएंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने तेजस्वी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें तो गिनती तक नहीं आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details