बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधान परिषद में उठा जलजमाव का मुद्दा, विपक्ष ने पूछा- 13 साल से सिर्फ योजनाएं बन रही हैं, काम कब होगा? - Deputy CM Tar Kishore Prasad

बिहार विधान परिषद में भाजपा नेता ने जलजमाव को लेकर सवाल उठाया. जिसका जवाब उपमुख्यमंत्री ने दिया, लेकिन उनके जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने बड़ा सवाल पूछ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार विधान परिषद
बिहार विधान परिषद

By

Published : Jul 28, 2021, 3:53 PM IST

पटना:बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है. बुधवार को विधान परिषद (Legislative Assembly) की कार्यवाही के तीसरे दिन भाजपा नेता संजय प्रकाश ने बिहार में बारिश के दौरान जलजमाव को लेकर बड़ा सवाल उठाया. इस पर नगर विकास मंत्री सह उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Tar Kishore Prasad) ने जवाब दिया. जिसके बाद कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने पूछा कि 13 साल से आप सिर्फ योजना बना रहे हैं काम कब होगा.

ये भी पढ़ें:बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का तीसरा दिन, चल रही है कार्य मंत्रणा समिति की बैठक

प्रश्नकाल के दौरान विधान परिषद में संजय प्रकाश ने सवाल किया कि जून महीने में राज्य में हुई पहली बारिश में बिहार पानी-पानी हो गया. राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भारी जलजमाव की समस्या बनी हुई है. राजधानी के सभी प्रमुख मोहल्ले जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. उन्होंने पूछा कि सरकार क्या योजना बना रही है.

इसके जवाब में उपमुख्यमंत्री सह नगर आवास मंत्री तार किशोर प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा कि जब से उन्होंने पदभार संभाला है. उसके बाद से नालों की उड़ाही पर लगातार ध्यान दिया है. इससे पानी जल्दी निकल जा रहा है. मुख्यमंत्री के जवाब के बाद प्रेमचंद्र मिश्रा ने पूछा कि 12 साल से जलजमाव के निपटारे के लिए बैठक हो रही है लेकिन उसका समाधान नहीं हो पा रहा है.

दरअसल बारिश के दौरान विधान मंडल परिषद में भी जलजमाव हुआ था. जिसको लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने पूछा कि आप विधान मंडल परिसर में पिछले कई सालों से हो रहे जलजमाव की समस्या को दूर नहीं कर पा रहे हैं, योजना कब तक बनाते रहिएगा और काम कब करिएगा.

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा की कार्यवाही से पहले विपक्षी दल के विधायकों ने जमकर की नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details