पटना:बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 3 से 6 अगस्त तक चलेगा. इस बार सरकार ने कोरोना महामारी को लेकर सत्र छोटा रखने का निर्णय लिया है. इस पर विपक्ष ने सरकार से कई तीखे सवाल पूछे है. हालांकि, विपक्ष के हर सवाल का सत्ता पक्ष ने बखूबी से जवाब भी दिया है.
'सत्र को बढ़ाये नीतीश सरकार'
बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र को छोटा रखने पर महागठबंघन के घटक दलों में एक कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि सरकार सवाल से भागना चाह रही है. इस वजह से सत्र को छोटा रख रही है. उनहोंने कहा कि यदि सरकार को जनता की चिंता है, तो विपक्ष के हर सवाल का सरकार को सदन में उचित जवाब देना चाहिए. इसलिए कांग्रेस सरकार से सत्र को बढ़ाने की मांग करती है.
'बहस करने से भाग रही सरकार'
कांग्रेस नेता यहीं नहीं रूके उन्होंने सरकार से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर नीतीश कुमार कोरोना संकट के दौरान इस सत्र को क्यों बुलाना चाह रहे हैं. वे अगर सत्र चलाना ही चाहते हैं, तो सत्र को महज 3 दिनों का ही क्यों रखा गया है. उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम नीतीश अपनी कमियों को छुपने के लिए यह सत्र को बुला रहे हैं. वे विधानमंडल में कोरोना और बाढ़ पर बहस करने से भाग रहे हैं. नीतीश कुमार को पता है कि इस बार विपक्ष जनता के हित से जुड़े कई सारे सवाल को पूछने वाला है. इस वजह से वे विपक्ष के सावल से बचने के लिए सत्र को छोटा रख रहे हैं.