पटनाः शीतकालीन सत्र के दैरान विधानसभा में सीपीआई माले के विधायकों ने रेलवे के निजीकरण को लेकर हंगामा किया. विधायकों ने सरकार से सदन में इस पर जवाब मांगा है.
'सदन में जवाब दे सरकार'
सीपीआई माले के विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा है कि सरकार किस तरह रेलवे का निजीकरण कर रही है, इसका सदन में जवाब दे. हमारी पार्टी निजीकरण का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि सासाराम में रेलवे के निजिकरण के खिलाफ छात्रों ने आंदोलन किया था.आज भी वो छात्र जेल में हैं.