पटना डीएसपी ने कहा कारोबारी को गिरफ्तार किया पटना:राजधानी पटना में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In bihar) होने के बाद युवाओं में सूखे नशे की लत बढ़ गई है. ताजा मामले के अनुसार पटना पुलिस ने सूखे नशे के मामले में पटना के गांधी मैदान से अफीम के दो पेडलरों को पकड़ा है. जिसके पास से लगभग दो किलो अफीम बरामद हुआ है. पटना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के बाद तश्कर को ढूंढने के लिए खोजबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें -शराबबंदी पर बोले मांझी- 'मेरे माता-पिता शराब पीते थे, घर में दारू बेची जाती थी लेकिन मैने छुई तक नहीं'
अफीम के साथ दो गिरफ्तार: दरअसल गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद गांधी मैदान के गेट नंबर 6 और 7 के नजदीक दो युवकों को अफीम की बिक्री करने के फिराक में देखा गया. जहां से पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले पर डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों युवकों को अफीम लिए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पेडलरों के पास से कुल 1.8 किलो अफीम बरामद की गई.
पटना में अफीम कारोबारियों को गिरफ्तार किया गिरफ्त हुआ कारोबारी पेडलर:डीएसपी अशोक ने बताया कि गांधी मैदान गेट संख्या 6 और 7 के पास दोनों युवकों को गिरफ्त में लिया गया है. जिसके बाद पूछताछ में बताया है कि गया से अफीम लेकर पटना में बेचने के लिए आया था. फिलहाल दोनों पेडलर से पूछताछ में यह जानने की कोशिश की जा रही है कि इस सिंडिकेट में और कौन शामिल है. कुल अफीम की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए आंकी जा रही है.
ये भी पढ़ेंःMuzaffarpur News: शराबबंदी बेअसर, 187 कार्टन शराब के साथ राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार