बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Exit Poll पर Opinion: लोग बोले- आएंगे तो मोदी ही, लेकिन आंकड़ें सही नहीं - election result

एग्जिट पोल पर आम जनमत सहमत होते नहीं दिख रहा है. लोगों का मानना है कि एनडीए की सरकार तो केंद्र में आ रही है. लेकिन जो आंकड़े हैं उनमें बड़ा हेरफेर हो सकता है.

Opinion ON election Exit Poll From patna

By

Published : May 20, 2019, 8:50 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2019 के सातों चरण का मतदान पूरा हो चुका है. मतदाताओं ने देश की 543 लोकसभा सीटों के लिए खड़े हुए उम्मीदवारों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया है. मतदान पूरा होते ही विभिन्न मीडिया संस्थानों ने अपना एग्जिट पोल भी सार्वजनिक किया. इस पोल पर आम लोगों ने भी अपनी राय दी है.

एग्जिट पोल से युवा मतदाता पूरी तरह से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि जिस तरह का आंकड़ा दिखाया जा रहा है, उतना सही नहीं है. हां 70 से 60 प्रतिशत आंकड़े सही साबित हो सकते हैं. वहीं, दूसरे मतदाता ने कहा कि सरकार तो एनडीए की ही बनेगी. लेकिन आंकड़ें जो दिखाए जा रहे हैं उससे कम आएंगे.

लोगों की राय

बराबर की लड़ाई
मतदाताओं ने एग्जिट पोल को दरकिनार करते हुए कहा बिहार में तो इस बार बराबर की लड़ाई है. तो वहीं, एग्जिट पोल के माध्यम परिणाम की भविष्वाणी को नकारते हुए इन्होंने कहा कि 23 तारीख को परिणाम का इन्तजार कीजिये. सब साफ हो जाएगा.

महिलाएं सहमत
महिलाओं ने भी एग्जिट पोल पर सहमति जताते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनना चाहिए. क्योंकि उन्होंने बहुत सारा काम किया है. बहरहाल, एग्जिट पोल से कहीं खुशी है तो कहीं गम का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details