पटना: प्रदेश में शराबबंदी कानून लागू है और शराब की खरीद- बिक्री और सेवन प्रतिबंधित है. वहीं जहरीली शराब पीकर आए दिन होने वाली मौतों ने शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन को लेकर प्रशासन के रवैये पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. हाल ही में छपरा में 70 से अधिक लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि पास में ही भट्ठी में शराब बनाया जाता है. पाउच में शराब की बिक्री की जाती है, जिस पाउच वाले शराब को पीकर लोगों की मौत हुई है. इसपर महिलाओं का कहना है कि प्रदेश में शराबबंदी अच्छी बात है लेकिन इसमें बरती जा रही लापरवाही कहीं से भी सही नहीं है. (liquor ban in Bihar )
पढ़ें- बोले तेजस्वी - 'शराबबंदी खत्म करना है तो खुलकर बोले BJP, लेकिन वो भाग जा रही है"
बोली आधी आबादी- 'शराबबंदी सही है':मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब शराबबंदी लागू की थी तो प्रदेश के महिलाओं के आह्वान पर उन्होंने शराबबंदी लागू की थी. प्रदेश की महिलाएं आज भी नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून के पक्ष में है. महिलाओं का कहना है कि नशा पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है. शराबबंदी सही चीज है लेकिन शराब की बिक्री अभी भी हो रही है. प्रशासन इसको रोक पाने में विफल साबित हो रहा है. अभी भी लोग शराब पीकर घरेलू हिंसा कर रहे हैं. गलत शराब पीकर मर जा रहे हैं और इसका खामियाजा उनके परिजनों को उठाना पड़ रहा है. महिलाओं ने सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश में अवैध रूप से होने वाली शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठाए.
'नशे में बर्बाद हो रहे हैं युवा ': पटना के मंदिरी क्षेत्र की रहने वाली 65 वर्षीय सुनीता देवी बताती हैं कि शराबबंदी कानून एकदम सही चीज है और प्रदेश में शराब नहीं दिखना चाहिए. मगर अभी भी शराब बिक रहा है और लोग पी रहे हैं. उन्होंने बताया कि मंदिरी के इलाके में झुग्गी झोपड़ी में हर घर में शराब बिक रही है. यह खुलेआम बिक रहा है और बच्चे और युवा नशे में बर्बाद हो रहे हैं.
"शराब के साथ-साथ पटना में स्मैक भी काफी बिक रहा है. मेरा इकलौता बेटा है जो दिन भर स्मैक के नशे में डूबा रहता है. पूरा परिवार तबाह हो रहा है. शराब बेचने वालों से प्रशासन सख्ती से नहीं निपटती है. इसके कारण दरौली से शराब की बिक्री हो रही है जबकि प्रदेश में शराबबंदी कानून है तो शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक होनी चाहिए थी. मैं चाहती हूं कि प्रशासन शराब बेचने वालों और स्मैक बेचने वालों पर कठोर कार्रवाई करे."- सुनिता देवी
"शराब पीना गलत है और शराबबंदी कानून का हम समर्थन करते हैं. अभी भी शराब प्रदेश में बन रहे हैं. जब यह जहरीली हो जा रही है तो इसे पीने वाले लोग मर रहे हैं. ऐसे में कहीं ना कहीं यह प्रशासन की विफलता है. शराब बनाने वाले और शराब बेचने वाले पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए."- मंजू देवी