पटना: 1 फरवरी को केंद्रीय बजट आने वाला है. महामारी के चलते देश में आर्थिक संकट गहरा गया है. इस बार के केंद्रीय बजट में आम जनता के लिए क्या कुछ होगा इस पर सबकी निगाहें हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस बार के बजट में भी आम जनता के लिए कुछ खास नहीं होगा. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि जिस तरह से लॉकडाउन के दौरान 20 लाख करोड़ के पैकेज हवा-हवाई निकला, बजट भी ऐसा ही हो.
यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं- प्रेम कुमार मनी
राजनीतिक विश्लेषक प्रेम कुमार मनी कहते हैं कि बजट आम आदमी से जुड़ा हो. अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले. लेकिन केंद्र की वर्तमान सरकार से ऐसी कोई बजट की उम्मीद नहीं है. जिस तरह से देश के किसान और मजदूर वर्ग को लेकर सरकार ने अपना नजरिया पेश किया है. लेकिन उनकी मंशा से साफ जाहिर है कि उनसे कोई उम्मीद रखना बेमानी साबित होगी.केंद्र की वर्तमान सरकार चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है उन्हें देश की आम जनता का कोई फिक्र नहीं.