पटना: बिहार पुलिस की व्रज टीम ने ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar In Bihar) के तहत साल 2023 के जनवरी महीने में अच्छी उपलब्धि अर्जित की है. बिहार के समस्त जिलों में गंभीर अपराध के विरुद्ध अपराधियों की गिरफ्तारी और मद्य निषेध के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन प्रहार के तहत जनवरी में कुछ 10236 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. यह जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी.
यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया के जरिए ले सकेंगे पुलिस की मदद, अपराध नियंत्रण के लिए दे सकेंगे सुझाव
जनवरी महीने में 10 हजार अपराधी गिरफ्तार: पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद सिंह गंगवार के मुताबिक वर्ष 2022 में बिहार पुलिस की व्रज कंपनी ने औसतन प्रतिमाह गंभीर कांडों में 7387 गिरफ्तारी की थी. जबकि 2023 के जनवरी महीने में गंभीर कांडों में कुल 10236 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जोकि वर्ष 2022 में हुई प्रतिमाह की गिरफ्तारी से 38.5% अधिक है.