बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Operation Prahar In Bihar: जनवरी महीने में 10236 अपराधी हुए गिरफ्तार, टॉप पर रहा पटना जिला - Patna News

बिहार में ऑपरेशन प्रहार जारी है. इस अभियान के तहत व्रज टीन ने जनवरी महीने में 10 हजार 236 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सबसे अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी पटना से हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 6:27 PM IST

बिहार में ऑपरेशन प्रहार

पटना: बिहार पुलिस की व्रज टीम ने ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar In Bihar) के तहत साल 2023 के जनवरी महीने में अच्छी उपलब्धि अर्जित की है. बिहार के समस्त जिलों में गंभीर अपराध के विरुद्ध अपराधियों की गिरफ्तारी और मद्य निषेध के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन प्रहार के तहत जनवरी में कुछ 10236 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. यह जानकारी बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी.

यह भी पढ़ें:सोशल मीडिया के जरिए ले सकेंगे पुलिस की मदद, अपराध नियंत्रण के लिए दे सकेंगे सुझाव

जनवरी महीने में 10 हजार अपराधी गिरफ्तार: पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद सिंह गंगवार के मुताबिक वर्ष 2022 में बिहार पुलिस की व्रज कंपनी ने औसतन प्रतिमाह गंभीर कांडों में 7387 गिरफ्तारी की थी. जबकि 2023 के जनवरी महीने में गंभीर कांडों में कुल 10236 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जोकि वर्ष 2022 में हुई प्रतिमाह की गिरफ्तारी से 38.5% अधिक है.

पटना में सबसे अधिक 2534 अपराधी हुए गिरफ्तार:बिहार पुलिस ने हत्या के मामले में 422, पुलिस पर हमला के मामले में 260, हत्या के प्रयास मामले में 1487, अनुसूचित जनजाति मामले में 659, अन्य विशेष प्रतिनिधि कांडों में 7388 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जनवरी महीने में 233 अवैध हथियार के साथ 730 गोली बरामद किया गया है.

पटना में सबसे अधिक 2534 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि गया में 835 सारण में 587, मोतिहारी में 519 और औरंगाबाद में 470 अपराधी को गिरफ्तार किया गया. ऑपरेशन प्रहार के तहत अपराधियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है.

"जनवरी महीने में कुल गिरफ्तारी 10 हजार 236 हुई है. पिछले साल 2022 से तुलान की जाए तो इस साल जनवरी महीने में औसतन 38.3 प्रतिशत अधिक गिरफ्तारी हुई है. पटना में सबसे अधिक 2534 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है"- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, बिहार पुलिस मुख्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details