पटना:बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar liquor ban) का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत एक माह में 1.59 लाख लीटर देशी-विदेशी शराब बरामद की गई. इस क्रम में सबसे अधिक शराब कैमूर जिले में 14,715 लीटर बरामद की गई. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, एंटी लिकर टॉस्क फोर्स (Anti Liquor Task Force) ने अप्रैल महीने में बड़े पैमाने पर शराब बरामद की और इस धंधे में लगे लोगों को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-OMG: स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने चला गया ड्राइवर, इंतजार करते रहे यात्री
पुलिस को 'ऑपरेशन प्रहार' से मिली बड़ी कामयाबी: शराब के धंधे पर लगाम लगाने के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया गया है. एएलटीएफ द्वारा अप्रैल में एक लाख 59 हजार 324 लीटर देसी-विदेशी शराब बरामद की गई. वहीं 1877 शराब की भट्ठियां ध्वस्त हुई. आंकड़ों के मुताबिक, शराबबंदी कानून के उल्लंघन को लेकर 4490 लोगों को इस दौरान गिरफ्तार किया गया. इसमें सबसे ज्यादा कैमूर जिले में 14,715 लीटर जबकि सारण में 13,397 लीटर तथा मधुबनी में 12,659 लीटर शराब बरामद की गई.