बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ajmer Urs 2023 : उर्स के मौके पर गया-डीडीयू के रास्ते अजमेर शरीफ और आसनसोल के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन - Special train between asansol And Mandar

अजमेरशरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स के लिए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह स्पेशल ट्रेन आसनसोल से खुलकर धनबाद, कोडरमा, गया और डीडीयू के रास्ते मंदार होते हुए उर्स महोत्सव के लिए अजमेरशरीफ तक जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

गया से अजमेरशरीफ के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन
गया से अजमेरशरीफ के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

By

Published : Jan 21, 2023, 11:31 AM IST

पटना: भारतीय रेलवे अजमेरशरीफ के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन (Special train between asansol And Mandar) करने जा रही है. अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते मंदार जंक्शन और आसनसोल होते हुए उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है. इस ट्रेन को गाड़ी संख्या 09663/09664 उर्स स्पेशल के नाम से जानी जाएगी.

पढ़ें-87 साल बाद कोसी से मिथिलांचल के लिए दौड़ी ट्रेन, बांग्लादेश से भी सीधे व्यापार का खुला रास्ता


उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन:दरअसल भारतीय रेलवे के द्वारा उर्स स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. रेलवे की ओर से स्पेशल गाड़ी जिसकी संख्या 09663 है. वह मंदार -आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन मंदार जंक्शन से 28.01.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यहीं गाड़ी वापसी में 09664 बनकर आसनसोल से मंदार तक 30.01.2023 को पहुंचेगी. उसके अगले दिन मंदार से 01.40 बजे खुलकर दूसरे दिन 01.30 बजे आसनसोल जंक्शन पहुंचेगी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव: इस ट्रेन का रूट आसनसोल और मंदार जंक्शन के बीच अप एवं डाउन दिशा में इन स्टेशनों पर ठहराव होगा. जिनका नाम कुछ इस प्रकार है. धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज, कानपुर, टुण्डला, आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, बंदीकुई, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी.

कुल 24 कोच होंगे उपलब्ध: इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 02 कोच उपलब्ध रहेंगे. वहीं इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, स्लीपर क्लास के 11 कोच के साथ ही अनारक्षित क्लास के 02 और एसएलआर के 02 कोचों को मिलाकर कुल 24 कोच उपलब्ध होंगे.

पढ़ें-हवाई सेवा: मिथिलांचल के लिए मील का पत्थर बना 2020, 58 साल बाद यात्री उड़ानों की शुरूआत


ABOUT THE AUTHOR

...view details