पटना: भारतीय रेलवे अजमेरशरीफ के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन (Special train between asansol And Mandar) करने जा रही है. अजमेर शरीफ में ख्वाजा गरीब नवाज के सालाना उर्स में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए धनबाद-कोडरमा-गया-डीडीयू के रास्ते मंदार जंक्शन और आसनसोल होते हुए उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है. इस ट्रेन को गाड़ी संख्या 09663/09664 उर्स स्पेशल के नाम से जानी जाएगी.
पढ़ें-87 साल बाद कोसी से मिथिलांचल के लिए दौड़ी ट्रेन, बांग्लादेश से भी सीधे व्यापार का खुला रास्ता
उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन:दरअसल भारतीय रेलवे के द्वारा उर्स स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. रेलवे की ओर से स्पेशल गाड़ी जिसकी संख्या 09663 है. वह मंदार -आसनसोल उर्स स्पेशल ट्रेन मंदार जंक्शन से 28.01.2023 को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. यहीं गाड़ी वापसी में 09664 बनकर आसनसोल से मंदार तक 30.01.2023 को पहुंचेगी. उसके अगले दिन मंदार से 01.40 बजे खुलकर दूसरे दिन 01.30 बजे आसनसोल जंक्शन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव: इस ट्रेन का रूट आसनसोल और मंदार जंक्शन के बीच अप एवं डाउन दिशा में इन स्टेशनों पर ठहराव होगा. जिनका नाम कुछ इस प्रकार है. धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज, कानपुर, टुण्डला, आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, बंदीकुई, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रूकेगी.