बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: गंगा में बढ़े जलस्तर के बाद पीपा पुल बंद, गांधी सेतु पर बढ़ सकती है जाम की समस्या - Bihar news update

पीपा पुल के निर्माण कंपनी के निदेशक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के आदेश का अनुपालन करते हुए पीपा पुल पर परिचालन रोका गया है. पीपा पुल को फिर से शुरू कराने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा वैधता बढ़ाई जाएगी.

पीपा पुल
पीपा पुल

By

Published : Jun 16, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 11:39 AM IST

पटना: उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला और छोटे वाहनों के बाधा रहित परिचालन के लिए भद्र घाट पर बने पीपा पुल (Pipa Bridge Patna) का परिचालन मंगलवार से बंद कर दिया गया है. विभाग के आदेश के बाद इसे खोलने की तैयारी शुरू हो गई है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद हर साल पीपा पुल को खोल दिया जाता है. ठीक उसी तरह से इस बार भी जिले में मॉनसून आते ही पीपा पुल पर परिचालन बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :पटना: गंगा पर बने पीपा पुल पर यातायात सेवा फिर से बहाल, आंधी में 12 दिन पहले टूट गई थी दियारा की लाइफलाइन

गांधी सेतु पर बढ़ेगी जाम की समस्या
गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल के बंद होने के बाद इस सेतु पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ सकती है. हालांकि राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता खुर्सीद करीम की मानें तो गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निर्माण कार्य जारी है. अगर समय पर काम पूरा हो जाएगा तो इसी वर्ष दिसम्बर महीने तक इसे तैयार कर लिया जाएगा.

पूर्वी लेन पर चल रहा निर्माण कार्य
गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल पर छोटे वाहन का परिचालन बाधा रहित हो, इसके लिए भद्रघाट के समीप बनाये गये पीपा पुल हाजीपुर में तेरिसया दियारा के पास से जुड़ता है. बताते दें कि महात्मा गांधी सेतु के सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पूर्वी लेन पर चल रहा है.

ये भी पढ़ें :पाटलिपुत्र सांसद ने दियारा पीपा पुल का लिया जायजा, 2 दिनों में कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

इसी साल खत्म हो अनुबंध की वैधता
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा पीपा पुल का परिचालन बंद कर उसे खोलने का निर्देश दिया गया है. पुल निर्माण कंपनी के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि लगभग 1 अरब 30 करोड़ के टेंडर से पांच साल के लिए इस पीपा पुल को अनुबंध पर चलाने की वैधता भी इसी साल खत्म हो गई है.

नवंबर में फिर से बन सकता है पीपा पुल
पीपा पुल के निर्माण कंपनी के निदेशक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभाग के आदेश का अनुपालन करते हुए पीपा पुल पर परिचालन रोका गया है. पीपा पुल को फिर से शुरू कराने के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा वैधता बढ़ाई जाएगी. तो नवंबर में फिर से पीपा पुल बनाने का कार्य कराया जायेगा. कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि विभाग के आदेश का अनुपालन निर्माण एजेंसी को निर्देशित कर करवाया गया है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details