बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज और कल बिहार में नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, यात्रा से पहले जरूर पढ़ लें यह खबर - रेल न्यूज

समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. देखें चार्ट...

ट्रेनें,
ट्रेनें,

By

Published : Sep 5, 2021, 2:52 AM IST

पटनाःहायाघाट और थलवारा स्टेशन के बीच पुल के पास बढ़ते जलस्तर के कारण दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड (Samastipur Darbhanga railway division) पर संचालित की जाने वाली ट्रेनों के परिचालन (Operation Of Trains) में बदलाव किया गया है. समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड के मध्य हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6) पर बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: दरभंगा- समस्तीपुर रेल पुल को छू रहा बाढ़ का पानी, 7 जोड़ी ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों के रूट भी बदले

5 सितबंर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली इन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा.

  • 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
  • 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
  • 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • 05593 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • 05594 जयनगर-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
  • 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
  • 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
  • 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन
  • 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन

इसे भी पढ़ें- गंगा सहित कई नदियों का जलस्तर फिर से खतरे के निशान के पार, बारिश ने बढ़ाई चिंता

वहीं, 6 सितंबर को भी इन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. इनमें 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन रहेगी. वहीं, जयनगर से 5 सितंबर को प्रस्थान करने वाली 03186 जयनगर-सियालदह स्पेशल जयनगर के बदले बरौनी से सियालदह के लिए प्रस्थान करेगी. जयनगर से 6 सितंबर को प्रस्थान करने वाली करने वाली 04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर से अमृतसर के लिए प्रस्थान करेगी.

जयनगर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 08606 जयनगर-राउरकेला स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी से प्रस्थान करेगी. जयनगर से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 01062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.

इसे भी पढ़ें- Bihar Flood: CM नीतीश ने किया बाढ़ प्रभावित दरभंगा और मधुबनी का हवाई सर्वेक्षण

जयनगर से 05.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 03136 जयनगर-कोलकाता स्पेशल जयनगर के बदले समस्तीपुर से कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी. दरभंगा से 06.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल दरभंगा के बदले समस्तीपुर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details