बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले आदेश तक 7 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रहेगा जारी, दिशा निर्देशों का करना होगा पालन

पटना, पाटलिपुत्र, सोनपुर, रक्सौल, दरभंगा और सहरसा से 31 मार्च तक चलाई जाने वाली मेमू डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब अगले आदेश तक जारी रहेगा. वहीं, 26 मार्च को 05485 न्यू कूचबिहार हरिद्वार होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस गाड़ी में सभी को आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

Operation of 7 pair MEMU Passenger Special Train
Operation of 7 pair MEMU Passenger Special Train

By

Published : Mar 25, 2021, 10:16 PM IST

पटना:यात्रियों की सुविधा हेतु पटना, पाटलिपुत्र, सोनपुर, रक्सौल, दरभंगा और सहरसा से 31 मार्च तक चलाई जाने वाली मेमू-डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब अगले आदेश तक जारी रहेगा. इन पैसेंजर ट्रेनोंसे यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना आवश्यक होगा.

यह भी पढ़ें -होली में आना है बिहार तो इन स्पेशल ट्रेनों का करें रूख, इन स्टेशनों पर है ठहराव

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाम
03213 झाझा-पटना पैसेंजर
03214 पटना-झाझा पैसेंजर स्पेशल
03229 पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पैसेंजर स्पेशल
03230 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना पैसेंजर स्पेशल
03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल
03368 सोनपुर-कटिहार पैसेंजर स्पेशल
03215 रक्सौल-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल
03216 पाटलिपुत्र-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल
05509 सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल
05510 जमालपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल
03357 दरभंगा-पटना पैसेंजर स्टेशन
03358 पटना-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल
03359 सहरसा-पटना पैसेंजर स्पेशल
03360 पटना-सहरसा पैसेंजर स्पेशल

अगले आदेश तक ये सभी गाड़ियां अपने समय सारणी मार्ग में ठहराव पूर्वक रहेगा. इसके साथ ही पूर्व मध्य रेल होली पर यात्रियों की होने वाले भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 26 मार्च को 05485 न्यू कूचबिहार हरिद्वार होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस गाड़ी में सभी को आरक्षित श्रेणी के होंगे. यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

यह भी पढ़ें -यात्रीगण ध्यान दें! होली के मौके पर नई दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

होली के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
बरौनी बेगूसराय होते हुए न्यू कूचबिहार हरिद्वार होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 26 मार्च से शुरू किया जाएगा. गाड़ी संख्या 05485 न्यू कूचबिहार हरिद्वार होली स्पेशल न्यू कूचबिहार 18:40 बजे प्रस्थान कर धुपगुरी से होते हुए 5:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एस एल आर के दो साधारण द्वितीय श्रेणी के 13 शयनयान श्रेणी के 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details