पटना:कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के लिए 16 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. प्रतिदिन चलाई जाने वाली 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में भी कमी की गई है. इसके अलावा भी कुछ ट्रेनों के परिचालन पर रोक है.
कोहरे के कारण 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द - नई दिल्ली राजगीर स्पेशल
कोहरे के कारण रेलवे ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. इसके साथ ही प्रतिदिन चलाई जाने वाली 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गई है.
![कोहरे के कारण 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कोहरा ट्रेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9845911-thumbnail-3x2-train.jpg)
Fog train
इन ट्रेनों के परिचालन दिनों में हुई कमी
- 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल गुरुवार को ट्रेन रद्द रहेगी. वर्तमान में 6 दिन.
- 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल वर्तमान में 6 दिन. गुरुवार को रद्द रहेगी.
- 02391 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल सोमवार को रद्द.
- 02392 नई दिल्ली से राजगीर स्पेशल मंगलवार को रद्द.
- 02393 राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली स्पेशल बुधवार को रद्द रहेगी.
- 02394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल गुरुवार को रद्द.
- 02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल मंगलवार को रद्द.
- 02554 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल बुधवार को रद्द.
- 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल गुरुवार को रद्द.
- 02562 नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल शुक्रवार को रद्द.
- 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल गुरुवार को रद्द.
- 05274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल शुक्रवार को रद्द.
- 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल बुधवार को रद्द.
- 02558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल गुरुवार को रद्द.
- 03307 धनबाद-फिरोजपुर कैंट गुरुवार को रद्द.
- 03308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद स्पेशल शनिवार को रद्द.
रद्द स्पेशल ट्रेनें
- 03483 मालदा टाउन-नई दिल्ली 16-12-2020 से 31-01-2021 तक रद्द रहेगी.
- 03484 नई दिल्ली-मालदा टाउन 18-12-2020 से 02-02-2021 तक रद्द रहेगी.
- 03413 मालदा टाउन-नई दिल्ली 17-12-2020 से 30-01-2021 तक रद्द रहेगी.
- 03414 नई दिल्ली-मालदा टाउन 19-12-2020 से 01-02-2021 तक रद्द रहेगी.
- 02987 सियालदह-अजमेर 17-12-2020 से 01-02-2021 तक रद्द रहेगी.
- 02988 अजमेर-सियालदह 16-12-2020 से 31-01-2021 तक रद्द रहेगी.