बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Holi Special Train: रेलवे का 3 जोड़ी नई होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान, अब घर पर मनाएं रंगों का त्योहार - Operation of 3 pairs of special trains for Holi

अगर आप होली में घर आना चाहते हैं और ट्रेनों में सीट खाली नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि रेलवे ने होली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत शालीमार, दुर्ग और गुवाहाटी से पटना के लिए 4 मार्च से ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा. बिना देरी किए जल्दी से टिकट कन्फर्म करा लीजिए.

होली स्पेशल ट्रेन
होली स्पेशल ट्रेन

By

Published : Mar 4, 2023, 7:49 AM IST

पटना: इस सालरंगों का त्योहार होली (Holi 2023) 8 मार्च को मनाया जाएगा. इस पर्व को हर कोई अपने घर-परिवार के लोगों के साथ मनाना चाहते हैं. यही वजह है कि बिहार आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ दिखती है. कई महीने पहले से ही ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट शुरू हो जाती है. कई लोग टिकट नहीं मिलने के कारण परेशान और निराश हो जाते हैं लेकिन अब उन्हें मायूस होने की जरूरत नहीं है. दरअसल पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुएहोली स्पेशल ट्रेनचलाई जा रही है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Holi Special Trains: होली में घर आना चाहते हैं तो नो टेंशन, रेलवे चला रहा 6 होली स्पेशल ट्रेनें

3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन: वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इनमें से अब तक 33 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है. इसी क्रम में और 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि रेल यात्री आसानी से अपने घर आ सकें, इसका ध्यान रखा जा रहा है. इसके तहत जिन लोगों को शालीमार से पटना आना है, उनके लिए 08113/08114 ट्रेन शालीमार-पटना-शालीमार होली स्पेशल (गया-कोडरमा- बरकाकाना-मुरी-टाटा के रास्ते) चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 08113 शालीमार-पटना होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को शालीमार से 18.10 बजे खुलेगी और मंगलवार को 11.30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में, गाड़ी सं. 08114 पटना-शालीमार होली स्पेशल 07 मार्च, 2023 (मंगलवार) को पटना से 12.30 बजे खुलकर बुधवार को 04.00 बजे शालीमार पहुंचेगी.

पटना-दुर्ग के बीच स्पेशल ट्रेन: इसके अलावे दुर्ग और पटना के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. 08793/08794 नंबर गाड़ी दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल ट्रेन गया-कोडरमा-बोकारो-रांची-रायगढ़-रायपुर के रास्ते से गुजरेगी. वहीं गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल 06 मार्च, 2023 (सोमवार) को दुर्ग से 14.30 बजे खुलेगी और मंगलवार को 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल 09 मार्च, 2023 (गुरूवार) को पटना से 21.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 19.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी.

गुवाहाटी-रांची के बीच होली स्पेशल ट्रेन:वहीं, गाड़ी सं. 05671/05672 गुवाहाटी-रांची-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल (सिलीगुड़ी-मालदा टाउन-आसनसोल-धनबाद-बोकारो के रास्ते)-गाड़ी सं. 05671 गुवाहाटी-रांची स्पेशल दिनांक 04.03.23 से 15.04.23 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को गुवाहाटी से 11.40 बजे खुलकर रविवार को 14.25 बजे रांची पहुंचेगी. गाड़ी सं. 05672 रांची-गुवाहाटी स्पेशल दिनांक 05.03.23 से 16.04.23 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को रांची से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 23.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी. इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने गुजरने वाली कुल 36 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 168 फेरे लगाए जाएंंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details