बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छठ पूजा को लेकर 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में कुछ डिब्बों को किया गया अनारक्षित, जनरल यात्रियों को होगी सुविधा - East Central Railway

छठ पूजा को लेकर मंगलवार से 13 जोड़ी ट्रेनों के कुछ डिब्बे को अनारक्षित श्रेणी में तब्दील कर दिया गया है. इन कोचों में यात्री जनरल टिकट लेकर भी सफर कर सकते हैं. जानिए किन ट्रेनों में कितने डिब्बे रहेंगे जनरल......

न

By

Published : Oct 26, 2021, 5:34 PM IST

पटनाः छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर पूर्व मध्यरेलवे (East Central Railway) यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. छठ महापर्व पर लोगों के आने जाने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही आज से 13 जोड़ी ट्रेनों के कुछ डिब्बे को अनारक्षित श्रेणी में तब्दील कर चलाने का निर्णय लिया गया है. अब इस ट्रेन में यात्री जनरल टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःदिवाली और छठ को लेकर चलायी जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चल रहे 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे को अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों से रेलवे प्रशासन ने अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन अवश्य करें.

गाड़ी संख्या 02567/ 02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल- वर्तमान में इसे स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 17 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी15, डी16, डी 17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

गाड़ी संख्या 03205/ 03260 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस- वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 5 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से तीन कोच डी3, डी4, डी5 को आरक्षित श्रेणी में तब्दील किया गया है.

गाड़ी संख्या 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल- वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 9 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से तीन कोच डी7, डी8, डी 9 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.


गाड़ी संख्या 03 227/ 03228 सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन- वर्तमान में अनारक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की संख्या है इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से डी 15, डी16 डी17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

032 33/ 0 32 34 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल वर्तमान में इसे स्पेशल ट्रेन- आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 19 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच डी16, डी17, डी18, डी19 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

ये भी पढ़ें:ट्रेनों में क्षमता से ज्यादा यात्री कर रहे हैं सफर, अधिक किराया वसूली के बावजूद रेलवे लापरवाह

03243- 03244 पटना भभुआ रोड पटना स्पेशल ट्रेन- आरक्षित साधारण के कोच की कुल संख्या 22 है, इनमें से चार कोच को डी19 डी20, डी21, डी22 अनारक्षित होंगे .

03249- 03250 पटना भभुआ रोड स्पेशल ट्रेन-13 आरक्षित कोचों की संख्या है. जिसमें तीन कोच को डी11, डी12, डी13, को अनारक्षित श्रेणी के कोच लगाकर चलाए जाएंगे.

03305-03306 धनबाद डेहरी ऑन सोन धनबाद स्टेशन ट्रेन- 16 आरक्षित साधारण श्रेणी के कोच लगाए गए हैं जिसमें 4 कोच डी13, डी14, डी15, डी16 अनारक्षित श्रेणी के कोच होंगे.

गाड़ी संख्या 033 29 -03330 धनबाद पटना धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन- इसमें6 कोच आरक्षित साधारण कोच के लगाए गए हैं. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से तीन कोच डी4, डी5, डी6 अनारक्षित चलाएं।

033 47-0 3348 पटना बरकाकाना पटना स्पेशल-इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 4 है. जिसमें आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच को डी2, डी3, डी4 कोच को अनारक्षित श्रेणी के लगाकर चलाए जाएंगे.

05549-05550 जयनगर पटना जयनगर स्पेशल इस ट्रेन- आरक्षित साधारण श्रेणी के कुल संख्या 9 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से तीन कोच डी 7, डी 8, डी 9 अनारक्षित श्रेणी के कोच होंगे.

033 31-033 32 धनबाद पटना धनबाद इंटरसिटी स्पेसल-वर्तमान में इस ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोच की कुल संख्या 6 है जिसमें से तीन कोच को डी4, डी5, डी6 को अनारक्षित कोच बनाकर चलाया जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details