पटनाः छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर पूर्व मध्यरेलवे (East Central Railway) यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. छठ महापर्व पर लोगों के आने जाने के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. साथ ही आज से 13 जोड़ी ट्रेनों के कुछ डिब्बे को अनारक्षित श्रेणी में तब्दील कर चलाने का निर्णय लिया गया है. अब इस ट्रेन में यात्री जनरल टिकट लेकर भी यात्रा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंःदिवाली और छठ को लेकर चलायी जाएंगी कई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चल रहे 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के कुछ डिब्बे को अनारक्षित कोच के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है. यात्रियों से रेलवे प्रशासन ने अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का पालन अवश्य करें.
गाड़ी संख्या 02567/ 02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल- वर्तमान में इसे स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 17 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 3 कोच डी15, डी16, डी 17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
गाड़ी संख्या 03205/ 03260 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस- वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 5 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से तीन कोच डी3, डी4, डी5 को आरक्षित श्रेणी में तब्दील किया गया है.
गाड़ी संख्या 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल- वर्तमान में इस स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 9 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से तीन कोच डी7, डी8, डी 9 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
गाड़ी संख्या 03 227/ 03228 सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन- वर्तमान में अनारक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की संख्या है इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से डी 15, डी16 डी17 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.
032 33/ 0 32 34 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल वर्तमान में इसे स्पेशल ट्रेन- आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 19 है. इनमें से आरक्षित कुल कोचों में से 4 कोच डी16, डी17, डी18, डी19 अनारक्षित श्रेणी के होंगे.