बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Operation Khushi: राजकीय रेल पुलिस ने 101 लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ कर लौटाया

राजकीय रेल पुलिस के द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन खुशी के तहत पिछले साल और इस साल के गुम हुए मोबाइल को अभियान के तहत खोज कर निकाला और आज 101 मोबाइल फोन पर उनके मालिकों को सुपुर्द किया. बता दें कि यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है और इस अभियान के तहत मोबाइल फोन को बरामद करके लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाया जा रहा है.

Operation Khushi
Operation Khushi

By

Published : Jun 28, 2023, 4:00 PM IST

पटना जीआरपी का 'ऑपरेशन खुशी' अभियान.

पटना:ट्रेन में सफर के दौरान या फिर प्लेटफार्म पर आये दिन बदमाश यात्रियों का मोबाइल छीन कर या चोरी कर भाग जाते हैं. रेल यात्रियों की शिकायत पर पटना राजकीय रेल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज की जा रही थी. इसको लेकर जीआरपी ने 'ऑपरेशन खुशी' अभियान चलायाा. इसके तहत बदमाशों को पकड़कर यात्रियों के मोबाइल लौटाये जाते थे. आज राजकीय पुलिस ने 101 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: पटना स्टेशन पर जीआरपी ने तीन महिला को किया गिरफ्तार, ट्रेनों में करती थी लूटपाट

"1 जून से ऑपरेशन खुशी चलाया जा रहा है. 7 जून को 30 लोगों को मोबाइल लौटाया गया था. आज 101 लोगों को उनका मोबाइल लौटाया जा रहा है. पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, आरा, बक्सर, बिहार शरीफ, दानापुर रेलवे स्टेशन पर या यात्रा के दौरान जो मोबाइल गुम हुए थे उसको जीआरपी की टीम ने ट्रैकिंग करके बरामद किया. अब, लोगों को बुला कर दिया जा रहा है"- अमरितेंदु शेखर, पटना रेल एसपी

मोबाइल मिलने की छोड़ दी थी उम्मीद: रेल एसपी ने कहा कि मोबाइल सिर्फ बिहार के लोगों की ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, झारखंड के साथ-साथ कई अन्य राज्य के भी लोग आकर अपने मोबाइल को ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों ने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन जीआरपी की टीम ने तत्परता के साथ मोबाइल बरामद करके लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर मोबाइल वैसे हैं जो रेल यात्रियों के द्वारा गुम हो गया या फिर छूट गया था जिसको लोग उठा कर चले गये थे उनसे बरामद किया गया है.

मां की अंतिम याद थी मोबाइलः मोबाइल पाने वाले बिहटा निवासी ओम प्रकाश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान रेल पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मोबाइल सिर्फ मोबाइल नहीं है बल्कि मेरी मां की अंतिम पहचान है. उन्होंने बताया कि पटना जंक्शन पर अप्रैल महीने में अपने रिलेटिव को छोड़ने आए थे उसी दरम्यान मेरा मोबाइल गुम हो गया था. आज जाकर मोबाइल नहीं बल्कि मेरी मां का आशीर्वाद मुझे मिल गया है.

पुलिस को दिया धन्यवादः पटना जिला निवासी सीमा कुमारी ने बताया कि साल 2022 के जून महीने में हम बाहर प्रदेश से पटना लौट रहे थे. भीड़भाड़ के कारण मेरा मोबाइल गुम हो गया था. जिसके बाद हमने रेल थाना में सनहा दर्ज कराया था. लेकिन मोबाइल मिलने की उम्मीद हमने छोड़ दी थी. कल जैसे ही सूचना मिली कि मेरा मोबाइल मिल गया है तो मुझे काफी खुशी मिली. आज मोबाइल मिल गया है. मैं पुलिस को धन्यवाद देता हूं, कि उन्होंने ट्रैकिंग करके मेरे मोबाइल को वापस दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details