बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'स्वच्छ और निष्पक्ष हुआ चुनाव, केंद्रीय बलों की हर जगह तैनाती' - सुशील खोपड़े

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. कुल 3 लाख 64 हजार 209 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया.

bihar
एडीजी ऑपरेशन हेड सुशील खोपड़े

By

Published : Nov 3, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Nov 14, 2020, 8:01 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई.

  • एडीजी ऑपरेशन हेड सुशील खोपड़े ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. साथ ही स्ट्रांग रूम में भी केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है.
    सुशील खोपड़े
  • सुशील खोपड़े ने बताया कि जो संवेदनशील इलाके हैं , वहां पर अतिरिक्त विशेष सुरक्षा बलों एवं अतिरिक्त अधिकारियों की भी तैनाती की गई थी. ताकि निष्पक्ष तरीके से मतदान हो सके. विधानसभा चुनाव को भय मुक्त बनाने के लिए केंद्रीय पुलिस बलों के साथ बिहार पुलिस के लगातार हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
  • एडीजी ऑपरेशन हेड ने आगे बताया कि मतदान खत्म होने के बाद चाहे 6 बजे हो या 8 बजे ईवीएम को केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जाएगा .सभी फोर्सेज को बुथों पर लगाया गया है.

आपको बता दें कि दूसरे चरण के तहत आज 94 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. दूसरे चरण में होने वाले मतदान में आज मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार राजद नेता सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और प्लूरल्स प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी समेत तेज प्रताप यादव जैसे कई दिग्गजों अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

आज के मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई.

Last Updated : Nov 14, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details