पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई.
- एडीजी ऑपरेशन हेड सुशील खोपड़े ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. साथ ही स्ट्रांग रूम में भी केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है.
- सुशील खोपड़े ने बताया कि जो संवेदनशील इलाके हैं , वहां पर अतिरिक्त विशेष सुरक्षा बलों एवं अतिरिक्त अधिकारियों की भी तैनाती की गई थी. ताकि निष्पक्ष तरीके से मतदान हो सके. विधानसभा चुनाव को भय मुक्त बनाने के लिए केंद्रीय पुलिस बलों के साथ बिहार पुलिस के लगातार हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
- एडीजी ऑपरेशन हेड ने आगे बताया कि मतदान खत्म होने के बाद चाहे 6 बजे हो या 8 बजे ईवीएम को केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ सुरक्षित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया जाएगा .सभी फोर्सेज को बुथों पर लगाया गया है.