पटना: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को लेकर ईस्ट रेलवे ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है. इस बाबत मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर कई फैसले लिए गए हैं.
यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ाया - Patna Goa will now run till 30 January
भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा को लेकर ईस्ट रेलवे ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया है. भागलपुर-यशंवतपुर-भागलपुर साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन 23 जनवरी तक तो वहीं पटना वास्को डी गामा स्पेशल 30 जनवरी तक चालू रहेगा.
02741/02742 पटना- वास्को डी गामा स्पेशल और 02253/02254 भागलपुर - यशवंतपुर - भागलपुर की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.
02742 पटना-वास्को डी गामा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जनवरी 2021 तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएग. तो वहीं, 02253 यशवंतपुर भागलपुर सुपरफास्ट सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23 जनवरी 2021 तक किया जाएगा.
वहीं, पूर्व मध्य रेल के भावपुर स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के कारण 2 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. 02569 दरभंगा -नई दिल्ली (दैनिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 24 दिसंबर 2020 से 6 जनवरी 2021 तक रद्द रहेगा. वहीं, ईस्ट रेलवे ने इन ट्रेनों को भी रद्द किया है.
09447 अहमदाबाद - पटना( सप्ताहिक) स्पेशल का परिचालन 16 दिसंबर से 30 दिसंबर तक रद्द रहेगी.
02570 नई दिल्ली - दरभंगा( दैनिक) क्लोन स्पेशल का परिचालन 25 दिसंबर 2020 से 7 जनवरी 2021 तक रद्द रहेगी.
09448 पटना - अहमदाबाद ( सप्ताहिक) क्लोन का परिचालन 18 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 तक रद्द रहेगी.