मसौढ़ी: 'स्वच्छ मसौढ़ी सुंदर मसौढ़ी'के दावे करने वाले नगर परिषद का हाल देखिए जहां मुख्य सड़क के बीचों-बीच नाले का मेनहोल कई दिनों से खुला हुआ है, जिस कारण नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. वहीं आए दिन लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, बावजूद अभी तक नगर परिषद प्रशासन बेपरवाह बनी हुई है.
ये भी पढ़ें..दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
आए दिन हो रहे हादसेऐसे में सोमवार के दिन बाइक से जा रहे एक कार्यपालक सहायक मंजीत राजा की बाइक मेनहोल में चली गई और वह गिर गए. जिसमें हाथ और सिर में चोट लगी है. इसी तरह रोजाना कोई ना कोई बाइक सवार उस मेनहोल में गिर जाने से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.