बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लापरवाही: सड़क के बीचों-बीच खुला नाले का मेनहोल, आये दिन हो रहे हादसे - मसौढ़ी में लापरवाही

नगर परिषद प्रशासन की अनदेखी से शहरवासी आए दिन सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. मसौढ़ी थाना रोड से मनीचक जाने वाले रास्ते के बीचों-बीच नाले का मेनहोल खुला हुआ है. जहां पर मेनहोल खुले रहने से नाले का पानी सड़क पर आ गया है, जिसके कारण मेनहोल लोगों को दिखता ही नहीं और लोग आए दिन हादसे का शिकार हो जा रहे हैं.

मसौढ़ी
सड़क के बीचोंबीच खुला नाले का मेनहॉल

By

Published : May 17, 2021, 5:27 PM IST

मसौढ़ी: 'स्वच्छ मसौढ़ी सुंदर मसौढ़ी'के दावे करने वाले नगर परिषद का हाल देखिए जहां मुख्य सड़क के बीचों-बीच नाले का मेनहोल कई दिनों से खुला हुआ है, जिस कारण नाले का पानी सड़क पर बह रहा है. वहीं आए दिन लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, बावजूद अभी तक नगर परिषद प्रशासन बेपरवाह बनी हुई है.

ये भी पढ़ें..दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर

आए दिन हो रहे हादसेऐसे में सोमवार के दिन बाइक से जा रहे एक कार्यपालक सहायक मंजीत राजा की बाइक मेनहोल में चली गई और वह गिर गए. जिसमें हाथ और सिर में चोट लगी है. इसी तरह रोजाना कोई ना कोई बाइक सवार उस मेनहोल में गिर जाने से दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें..पटना: एफसीआई गोदाम की गाड़ी ने एक बच्ची को कुचला, पीड़ित परिवार ने लगाया कालाबजारी का आरोप

क्या कहते हैं अधिकारी
इस पूरे मामले में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल ने कहा कि सफाई कर्मचारी को सफाई कर मेनहोल को दुरुस्त करने को कहा गया है. जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details