पटना: एलोपैथी और एलोपैथिक चिकित्सकों (Baba Ramdev on allopathy) पर की गई योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की टिप्पणी से उठा तूफान फिलहाल शांत होता नजर नहीं आ रहा है. बाबा रामदेव की तरफ से एलोपैथी के खिलाफ की गई टिप्पणियों के विरोध में बिहार के डॉक्टरों ने चार घंटे तक ओपीडी सेवा बंद करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें :रामदेव राष्ट्र विरोधी, सरकारी प्रयासों को पहुंचाई क्षति : आईएमए
दरअसल, डॉक्टर बाबा रामदेव के खिलाफ विरोध जता रहे हैं. ऐसे में 18 जून को सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक एलोपैथिक डॉक्टर ओपीडी में सेवा नहीं देंगे और मरीजों को नहीं देखेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने बाबा रामदेव के चिकित्सा विज्ञान, आधुनिक चिकित्सा पद्धति, कोविड टीकाकरण एवं शहीदों के प्रति दिए गए अपमानजनक बयान और डॉक्टरों के प्रति हो रही हिंसा के खिलाफ ओपीडी बाधित करने का फैसला किया है. अस्पतालों के बाहर पोस्टर भी चिपकाया गया कि शुक्रवार 18 जून के दिन ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी.
ये भी पढ़ें: एलोपैथी विवाद : पतंजलि के सीईओ बालकृष्ण बोले, हम मॉडर्न चिकित्सा की भी मदद लेते हैं
15 जून को होगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
बिहार ने सभी चिकित्सकों ने यह मांग की है कि कोरोना काल में चिकित्सकों के विरुद्ध हुई हिंसा की घटनाओं की सूचना दस्तावेजों के साथ आईएमए बिहार को भेजा जाए. बता दें कि आईएमए बिहार की तरफ से 18 जून को होने वाले प्रोटेस्ट को लेकर 15 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया जाएगा.
बिहार में बाबा रामदेव पर FIR
बीते दिनों जब से बाबा रामदेव ने एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति (Baba Ramdev on allopathy) पर सवाल उठाया है तब से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बाबा रामदेव के ऊपर लगातार आक्रामक बना हुआ है. ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) के आह्वान पर एलोपैथिक चिकित्सकों ने विरोध के तौर पर 1 जून को काली पट्टी बांधकर दिन भर काम किया था. उसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्देश पर बिहार के 50 अलग-अलग थानों में बाबा रामदेव पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.