पटना: राजधानी के कदम कुआं के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज हॉस्पिटल में सोमवार से दो शिफ्ट में ओपीडी की सेवा शुरू हो गई है. अब मरीजों को दोपहर के बाद 3 बजे से 5 बजे के बीच भी देखा जाएगा. अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने दो शिफ्ट में ओपीडी की सेवा शुरू की है. अस्पताल में पहले से सुबह 8:30 से दोपहर 1:30 बजे तक ओपीडी का संचालन होता था. लेकिन अब यह सोमवार से ओपीडी दो शिफ्ट में शुरू हो गई है.
पटना: आयुर्वेद कॉलेज में दो शिफ्ट में शुरू हुई OPD सेवा - अस्पताल में बढ़ते मरीजों की संख्या
राजकीय आयुर्वेद कॉलेज हॉस्पिटल में सोमवार से दो शिफ्ट में ओपीडी की सेवा शुरू हो गई है. अब मरीजों को दोपहर के बाद 3 बजे से 5 बजे के बीच भी देखा जाएगा.
12 घंटे जारी रहेगी इमरजेंसी सेवा
राजकीय आयुर्वेद कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दुबे ने बताया कि लॉकडाउन के समय 40 से 50 की संख्या में ओपीडी में मरीज आते थे. लेकिन जैसे ही अनलॉक-1 शुरू हुआ है और वाहनों के परिचालन में छूट मिली है. अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. उन्होंने बताया कि अब 300 से 400 की संख्या में ओपीडी में मरीज पहुंच रहे हैं. इसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने में काफी समस्याएं आ रही थी. जिसको देखते हुए ओपीडी की सेवा दो शिफ्ट में शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अस्पताल में इमरजेंसी सेवा सुबह 8 बजे से रात के 8 बजे तक जारी रहेगी. पूर्व में जो सुबह का ओपीडी का टाइम था. वह पूर्व की भांति ही रहेगा और मरीजों को औषधि वितरण केंद्र में शाम 6 बजे तक दवा मिलेंगी.
चिकित्सकों का परामर्श लेने में होगी सुविधा
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दुबे ने कहा कि यह सुविधा मरीजों के हित को देखते हुए शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही आयुर्वेद कॉलेज में पोस्टग्रेजुएट के कुछ कोर्सों की पढ़ाई पिछले साल से शुरू हुई है. इससे ओपीडी का समय बढ़ेगा, तो मेडिकल स्टूडेंट्स का रिसर्च वर्क भी बढ़ेंगा. अधीक्षक ने कहा कि अभी मानसून का समय आ रहा है. इसमें संक्रमण संबंधी बीमारियां काफी बढ़ती हैं. जिससे सामान्य फ्लू, लूज मोशन जैसे बीमारी के मरीज अस्पताल में काफी संख्या में आते हैं. उन्होंने कहा कि अब ओपीडी की सेवा दो शिफ्ट में शुरू हो गई है. ऐसे में मरीजों को चिकित्सकों का परामर्श लेने में सुविधा होगी और दवा भी अस्पताल में आसानी से मिलेगा, क्योंकि पूर्व में औषधालय ओपीडी बंद होने के बाद 2 बजे तक ही खुले रहता था, जो अब 6 बजे तक खुला रहेगा.