बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बुधवार से शुरू होगी राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में OPD सेवा - OPD service will start in all government hospital

सरकार ने कोरोना के खतरे को लेकर अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद करवा दी थी. लेकिन निजी अस्पतालों में भी ओपीडी सेवा नहीं चलने से मरीजों को काफी परेशानी होने लगी तो स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल करने का निर्देश दिया है.

पटना
पटना

By

Published : Apr 13, 2020, 10:45 PM IST

पटना:कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. जिसके बाद से ही राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद कर सिर्फ कोरोना से जुड़े मामले या आपातकालीन सेवाएं ही दी जा रही थी. लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग का बड़ा फैसला लिया है. बुधवार से राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू होगी.

सिविल सर्जनों, अधीक्षकों को करवा दिया गया है अवगत
इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी. इस संबंध में संजय कुमार ने कहा कि सभी जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. बुधवार से राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, अस्पतालों, जिला और अनुमंडल अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू हो जाएगी.

सोशल डिस्टेंड बना कर चलाई जाएगी ओपीडी
स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सिविल सर्जनों और अस्पताल अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंस बनाकर ओपीडी सेवा शुरू की जाए. मरीजों को रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अस्पताल आने का समय तय किया जाए. ताकि मरीज अपने तय समय पर अस्पताल में आए और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. साथ ही प्रधान सचिव ने कहा है कि किसी भी हाल में ओपीडी या अस्पताल परिसर में भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए.

ओपीडी सेवा के दौरान तैनात रहेगी पुलिस
संजय कुमार ने कहा कि कोरोना से उत्पन्न हालात की वजह से ओपीडी सेवा बंद की गई थी. इस दौरान राज्य के प्राइवेट डॉक्टरों से मदद की अपील की गई. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कई बार बैठक भी हुई. लेकिन कोई सार्थक परिणाम नहीं निकले. इस वजह से मरीजों को होने वाली समस्या को देखते हुए सरकार ने सभी अस्पतालों में ओपीडी शुरू करने का फैसला ली है. वहीं, ओपीडी सेवा के दौरान अस्पतालों में पुलिस की तैनाती की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details