बिहार

bihar

ETV Bharat / state

lockdown Effect: पटना के कई अस्पतालों में OPD सेवा 14 अप्रैल तक बंद - kurji holi family hospital

कोरोना वायरस की वजह से पटना के कई अस्पतालों में ओपीडी सेवी बंद कर दी गई है. जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अस्पताल में सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही शुरू है.

patna
patna

By

Published : Mar 29, 2020, 1:41 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 1:59 PM IST

पटना: देश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है. लॉक डाउन का असर राजधानी पटना में भी देखने को मिल रहा है. बिहार में लॉक डाउन का आज सातवां दिन है. वहीं, लॉक डाउन की वजह से राजधानी पटना के अधिकतर अस्पतालों में ओपीडी सेवा बाधित कर दी गई है. कुर्जी होली फैमिली अस्पताल में ओपीडी सेवा फिलहाल बंद क दी गई है.

राजधानी पटना के कुर्जी होली फैमिली अस्पताल मैं भी लॉक डाउन की वजह से ओपीडी सेवा बाधित कर दी गई है. सिर्फ इमरजेंसी केस को देखा जा रहा है. यह सिर्फ पटना के एक अस्पताल में नहीं बल्कि पटना के तमाम अस्पतालों में किया जा रहा है. सभी जगह ओपीडी सेवा को तत्काल 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. वहीं, पटना के ज्यादातर प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों को नहीं देखा जा रहा है. कुर्जी होली फैमिली अस्पताल के बाहर बोर्ड भी लगा दिया गया है. जिसमें लिखा है कि तत्काल 14 अप्रैल तक लॉक डाउन होने की वजह से ओपीडी सेवा बंद रहेगी. वहीं, हॉस्पिटल के सिक्योरिटी गार्ड सुरेश का कहना है कि करोना वायरस की वजह से अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि ओपीडी सेवा को तत्काल 14 अप्रैल तक बंद रहेगा.

पटना से राहुल की रिपोर्ट

बिहार में 11 लगो पॉजिटिव
बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से बिहार में 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है. वहीं, सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार इसको लेकर काम किया जा रहा है. प्रशासन लगातार प्रभावितों की मदद के लिए तत्पर है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details