पटना:राजधानी में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. संक्रमण का आंकड़ा राज्य में 28 हजार 500 के पार जा चुका है. शहर के सभी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में आए दिन चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.
कई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित
एनएमसीएच, एम्स, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच जैसे एलोपैथिक मेडिकल कॉलेजों के बाद अब पटना के कदमकुंआ स्थित राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में भी संक्रमण फैल चुका है. जहां अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट समेत दो नर्सिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं.
3 दिनों के लिए ओपीडी सेवा बंद
राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दुबे ने बताया कि अस्पताल में डिप्टी सुपरिटेंडेंट समेत कुल 3 चिकित्सा कर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसके बाद से एहतियात के तौर पर अस्पताल के ओपीडी सेवा को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.