बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आयुर्वेद कॉलेज में कई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित, 3 दिनों के लिए ओपीडी सेवा बंद - पटना आयुर्वेद कॉलेज में ओपीडी सेवा बंद

पटना के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में कई स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. जिसके बाद 3 दिनों के लिए ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है.

patna
आयुर्वेद कॉलेज में कई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित

By

Published : Jul 21, 2020, 10:46 PM IST

पटना:राजधानी में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. संक्रमण का आंकड़ा राज्य में 28 हजार 500 के पार जा चुका है. शहर के सभी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में आए दिन चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

कई स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित
एनएमसीएच, एम्स, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच जैसे एलोपैथिक मेडिकल कॉलेजों के बाद अब पटना के कदमकुंआ स्थित राजकीय आयुर्वेद अस्पताल में भी संक्रमण फैल चुका है. जहां अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट समेत दो नर्सिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित मिले हैं.

जानकारी देते आयुर्वेद हॉस्पिटल के अधीक्षक


3 दिनों के लिए ओपीडी सेवा बंद
राजकीय आयुर्वेद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. विजय शंकर दुबे ने बताया कि अस्पताल में डिप्टी सुपरिटेंडेंट समेत कुल 3 चिकित्सा कर्मी कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसके बाद से एहतियात के तौर पर अस्पताल के ओपीडी सेवा को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

अस्पताल में सेनेटाइजेशन
मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद रहेगी. इन 3 दिनों में अस्पताल में व्यापक सेनेटाइजेशन होगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही फिलहाल अस्पताल में शाम के समय चलने वाला ओपीडी भी कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है.


मरीज की संख्या कम
डॉ विजय शंकर दुबे ने बताया कि लॉकडाउन का समय चल रहा है. अस्पताल में मरीज भी कम संख्या में आ रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम गाइडलाइन को देखते हुए शाम के समय का ओपीडी कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया है.

उन्होंने कहा कि अभी अस्पताल में 3 दिनों तक सेनेटाइजेशन प्रोसेस चलेगा. जो नगर निगम के सहयोग से चल रहा है. उसके बाद फिर शुक्रवार से अस्पताल में सुबह के समय की ओपीडी सेवा सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details