लखनऊ/पटना : सपा का साथ छोड़ने और एक बार फिर से भाजपा के करीब आने वाले सुभासपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर ने बिहार के राजनीतिक उठापटक पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से जातिगत जनगणना शुरू करने की मांग भी की है.
ये भी पढ़ें-RJD को मिल सकते हैं वित्त, स्वास्थ्य और कृषि जैसे अहम विभाग, मंत्रिमंडल में नए चेहरे भी दिखेंगे
सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की नई सरकार को अब जाति जनगणना शुरू कर देना चाहिए. जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस जाति जनगणना में बीजेपी को बाधक बताते थे. अब इन सभी पार्टियों की सरकार है तो उन्हें जाति जनगणना जल्द से जल्द कराने पर ध्यान देना चाहिए. वीडियो में राजभर ने यह भी कहा कि बिहार से ही जातिगत जनगणना शुरू करिए.
वीडियों में ओपी राजभर कह रह रहें हैं कि आपलोग मिलकर बिहार में छह महीने के अंदर जातिगत जनगणना कराएं. इससे ये साबित होगा कि आप पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को उनका हिस्सा देना चाहते हैं. मैंने टीवी, अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से पढ़ा है कि बार-बार नीतीश कुमार जातिगत जनगणना कराने की मांग करते रहे हैं, लेकिन इसमें वो बीजेपी को बाधक बताते हैं पर अब तो बीजेपी बाधक नहीं है. आपके सहयोगी भी चाहते हैं कि जातिगत जनगणना हो. सुभासपा चाहती है कि पूरे देश में जातिगत जनगणना हो.