पटना: बिहार में सोमवार को लॉक डाउन का आठवां दिन रहा और पटना में इसका जबरदस्त असर देखने को मिला. राजधानी की अधिकांश सड़कें सुनसान दिखीं और हर जगह कर्फ्यू सा नजारा रहा. इस दौरान राजधानी की प्रमुख चौराहों पर सिर्फ पुलिस वाले ही नजर आएं.
विदेश से आए लोगों की जांच
बिहार में कोरोनावायरस के अब तक 15 संक्रमित केस मिले हैं और उसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोग ठीक हो चुके हैं. अब जो भी सैंपल की जांच हो रही है उसमें लगातार निगेटिव रिपोर्ट आ रही है. यह एक अच्छी खबर है. इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से कई इलाकों पर सख्त नजर रखी जा रही है. खासकर जिन इलाकों में संक्रमण के केस मिले हैं, उसे सील किया गया है और विदेश से आए लोगों की जांच शुरू हो गई है.