बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News : चूहों के बांध कुतरने पर मंत्री संजय झा की सफाई- 'सिर्फ 15 फीट हुआ है क्षतिग्रस्त ' - Rats damaged dam in Siwan

सिवान में बांध टूटने पर मंत्री संजय झा की सफाई आई है. उन्होंने कहा कि सिर्फ 15 फीट ही तो बांध क्षतिग्रस्त हुआ है और इसी भी जल्द रिस्टोर कर लिया जाएगा. जहां तक चूहों के कुतरने की बात है तो यह आशंका जाहिर की गई है. इसकी जांच चल रही है. रिपोर्ट आने पर सही कारण पता चल जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 16, 2023, 3:40 PM IST

बांध टूटने पर मंत्री संजय झा की सफाई

पटना:बिहार के सिवान में गंडक नहर का पानी सिंचाई के लिए छोड़े जाने के दौरान गुरुवार को बांध टूट गया था. इस बाबत इंजीनियर ने चूहों के कुतरने को बांध टूटने का कारण बताया था. इसके बाद एक बार फिर से बिहार सरकार की काफी किरकिरी हुई. इसी पर जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शुक्रवार को सफाई दी और कहा कि बांध टूटने के कारणों की जांच चल रही है. वैसे अगर चूहा लग जाने की आशंका जताई जा रही है तो यह बड़ी बात नहीं है. वैसे सिर्फ 15 फीट ही बांध क्षतिग्रस्त हुआ है.

ये भी पढ़ें: Bihar News : चूहों ने बिहार में फिर कुतरा बांध, गांव में घुसा गंडक नहर का पानी, तबाही से हाहाकार

15 फीट ब्रेक हुआ है बांध: बांध टूट जाने के कारण एक बड़े इलाके में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, लेकिन संजय झा का कहना है कि बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है.अब खरीफ फसल की सिंचाई के लिए 15 जून से पानी छोड़ा गया है. वैसे भी जब पहली बार पानी छोड़ा जाता है तो इसकी माॅनिटरिंग की जाती है. यूपी से काफी फोर्स में पानी आया है. चूंकि खरपतवार काफी थे, इसलिए भी जो कमजोर प्वाइंट होगा, वहां सिर्फ 15 फीट बांध ब्रेक हुआ है. इसी रिस्टोर किया जा रहा है, जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा.

"खरीफ फसल की सिंचाई के लिए 15 जून से पानी छोड़ा गया है. वैसे भी जब पहली बार पानी छोड़ा जाता है तो इसकी माॅनिटरिंग की जाती है. यूपी से काफी फोर्स में पानी आया है. चूंकि खरपतवार काफी थे, इसलिए भी जो कमजोर प्वाइंट होगा, वहां सिर्फ 15 फीट बांध ब्रेक हुआ है. इसी रिस्टोर किया जा रहा है. बांध टूटने के कारणों की जांच चल रही है. वैसे अगर चूहा लग जाने की आशंका जताई जा रही है तो यह बड़ी बात नहीं है" - संजय झा, मंत्री, जलसंसाधन

जांच रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कारण: जल संसाधन मंत्री ने कहा कि बांध क्षतिग्रस्त हुआ है. विभाग उसकी जांच कर रही है. एक-दो दिन में रिपोर्ट आ जाएगी तो सही स्थिति बता पाएंगे. चूहा लगने से बांध क्षतिग्रस्त होने का कारण बताए जाने पर संजय झा ने कहा कि मिट्टी में तो चूहा लगता ही है. क्या मिट्टी के घरों में चूहा नहीं लगता है क्या? अभी इसकी सिर्फ आशंका जाहिर की गई है. 6 महीने से पानी नहर में डाला नहीं जा रहा था. लेकिन विभाग के पास अभी जांच रिपोर्ट नहीं है. जांच रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर इशारा: बिन बारिश के बांध टूटने के कारण सवाल खड़े हो रहे हैं. ऐसे संजय झा का इशारा उत्तर प्रदेश की तरफ से तेजी से पानी छोड़ने की ओर भी है. गंडक नदी का पानी छोड़ने को लेकर पहले भी उत्तर प्रदेश सरकार पर बिहार सरकार आरोप लगाती रही है कि सही ढंग से जानकारी नहीं दी जाती है. इस बार भी आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन अब जब जांच पड़ताल हो रही है और रिपोर्ट आ जाएगी तब देखना है क्या कुछ उसमें निकलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details