पटना: कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच राजधानी के नाला रोड के पतंजलि योग एवं चिकित्सा केंद्र में रोजाना ऑनलाइन योग सिखाया जा रहा है. साथ ही हर रविवार को यहां हवन यज्ञ भी किया जाता है जिससे कि वातावरण शुद्ध हो. लोग सेहतमंद रहें और रोग कोसों दूर रहे.
इन दिनों योग शिक्षक अजीत कुमार के पटना के पतंजलि योग एवं चिकित्सा केंद्र में प्रतिदिन ऑनलाइन योग शिक्षा दे रहे हैं. लॉकडाउन से पहले की बात करें तो प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग यहां आकर योग किया करते थे. लेकिन, लॉकडाउन के कारण फिलहाल ऑनलाइन क्लासेज हो रही हैं.
हवन से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता
जानकारी के मुताबिक प्रत्येक रविवार को यहां हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है. जिससे कि पूरे वातावरण में जो भी विकारक तत्व हैं उनका विनाश हो जाए. जानकारों की मानें तो योग और हवन से मनुष्य का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इस पतंजलि योग एवं चिकित्सा केंद्र में फ्री सेवा दी जाती है. डॉक्टरों का परामर्श भी फ्री में ही दिया जाता है.
योग सेंटर पर किया जा रहा हवन 'प्रकृति और मानव की रक्षा के लिए है जरूरी'
योग शिक्षक और पतंजलि के बिहार झारखंड के प्रभारी अजीत जी ने बताया कि योग हमारे शरीर को स्वच्छ रखने के लिए है. वहीं, हवन यज्ञ हमारे प्रकृति को स्वच्छ रखने के लिए किया जाता है. प्रकृति में जितने भी टॉक्सिन हैं, उनके विनाश के लिए हवन यज्ञ का आयोजन करते हैं. साथ ही शरीर में जितनी भी विकृतियां हैं उसको खत्म करने के लिए योग करते हैं.
डॉक्टर ने दी जानकारी
वहीं, डॉक्टर निलेश कुमार ने बताया कि यह हमारी पुरानी सभ्यता है और अब इसे अमेरिका जैसे शक्तिशाली देशों में भी हवन यज्ञ कराया जा रहा है ताकि देश की रक्षा हो सके और हम लोग हर रविवार को यह हवन यज्ञ करते हैं. जिसमें तरह-तरह की जड़ी बूटी और लकड़ियों का प्रयोग किया जाता है, जिससे कि वातावरण शुद्ध हो सके.