पटना:किलकारी पिछले 10 वर्षों से गर्मी की छुट्टियों में लगातार समर कैंप का आयोजन करता आ रहा है. लेकिन इस वर्ष कार्यक्रम का आयोजन कुछ अलग तरीके से किया गया है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 'चक धूम धूम' समर कैंप का आयोजन ऑनलाइन किया गया है. इस पर समर कैंप में पंद्रह सौ बच्चों ने नामांकन करवाया है. 8 साल से 16 साल तक के बच्चों ने इस समर कैंप में हिस्सा लिया है.
किलकारी के ऑनलाइन समर कैंप का बच्चों में क्रेज, 17 विषयों में 50 तरीके की चल रही ट्रेनिंग - कोरोना वायरस
किलकारी के ऑनलाइन समर कैंप का बच्चों पर अच्छा खासा क्रेज है. रोजाना बच्चे कुछ ना कुछ नया सीख रहे हैं. वहीं, बेहतर कर दिखा रहे हैं. वहीं, घर पर बैठे बच्चे खाली समय का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं.
किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार ने बताया कि पहली बार हमने इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन किया है. शुरू में काफी डर लग रहा था कि इस कार्यक्रम काे आयोजन होगा. हमारे सामने कई चुनौतियां थी. ऑनलाइन तरीके से ज्यादा बच्चों तक पहुंचना और इस ऑनलाइन समर कैंप में बच्चे कितना सीख पाएंगे इश बात का डर था. हालंकि, ऑनलाइन कार्यक्रम काफी बेहतर तरीके से चल रहा है. वहीं, बच्चों की तरफ से भी काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. लगभग 17 अलग-अलग चीजों में 50 तरीके के प्रशिक्षण चल रहा है.
10 बजे से शाम 5 बजे तक चल रहा कैंप
किलकारी निदेशक के मुताबिक हर क्षेत्र के प्रशिक्षण में बच्चे काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक समर कैंप चलता है जिसमें बच्चे नाटक, नृत्य, संगीत, चित्रकला, हस्तकला, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, अलग-अलग खेल, रेडियस शो, पपेट शो का प्रशिक्षण लेते हैं. इस दौरान बच्चे अपनी प्रस्तुति भी देते हैं.