पटनाः कोरोना महामारी की वजह से होली के बाद से ही बिहार में छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. लेकिन राज्य में उत्पन्न बाढ़ के हालात से ऑनलाइन शिक्षा पर संकट मंडरा रहा है. बाढ़ की वजह से बिजली और नेटवर्क की परेशानी हो गई है. जिससे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.
कई क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति
राजधानी के कदमकुंआ स्थित राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि पिछले 4 महीने से कॉलेज में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. लेकिन अभी इसमें कई समस्याएं आ रही हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के कई क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति है. जिससे बिजली नहीं रह रही है और बच्चों का मोबाइल या लैपटॉप चार्ज नहीं हो पा रहा है. अगर बच्चे किसी प्रकार मोबाइल चार्ज कर ले रहे हैं तो नेटवर्क की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.