बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 6 हजार रुपए के लिए आवेदन शुरू, ऐसे उठाएं लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत 6 हजार रुपए के लिए आवेदन शुरू हो गया. पहली किश्त में 2 हजार रुपए मिलेंगे.

आवेदन करते किसान

By

Published : Feb 13, 2019, 8:10 PM IST

समस्तीपुर: किसानों को लेकर केंद्रीय बजट में हुए ऐलान का धरातल पर असर दिखने लगा है. किसान सम्मान योजना को लेकर किसानों को दिए जाने वाले 6 हजार रुपए आर्थिक मदद को लेकर ऑनलाइन आवेदन का काम शुरू हो गया है. जिले के वसुधा केंद्रों पर इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की भीड़ दिखने लगी है.

किसानों का बयान

अगर सरकारी काम योजना के अनुरूप हुआ तो लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के खाते में किसान सम्मान योजना के तहत 2 हजार रुपए की पहली किश्त चली जायेगी. इस योजना का असर जिले में कुछ इस तरह दिख रहा है कि सभी वसुधा केंद्रों पर आवेदन आना शुरू हो गया है.

जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडो के हर वसुधा केंद्र पर इस योजना को लेकर निर्देश जारी कर दिया गया है. इस योजना का लाभ लेने को लेकर 2 हेक्टेयर से कम खेत वाले किसान के पास अपना मोबाइल व जमीन का कोई भी कागजात जरूरी है. वैसे अगर जिले में इसको लेकर ऑनलाइन आवेदन की बात की जाए तो नेटवर्क की समस्या को लेकर किसानों को थोड़ी परेशानी हो रही है.

इस योजना को लेकर कृषि विभाग के द्वारा जारी विशेष पोर्टल पर आवेदन किया जा रहा है. वसुधा केंद्र संचालक के अनुसार सम्बंधित कागजात लाने वाले किसानों का काम जिले में तेजी से चल रहा है. हालांकि, नेटवर्क समस्या के कारण काम याजना के अनुरूप नहीं हो पा रहा है.

वैसे जिले में वसुधा केंद्रों के साथ-साथ कॉमन सेंटर के जरिए भी आवेदन डाला जा रहा है. जिले भर में करीब 2 लाख से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसमें जो योजना के मापदंड के दायरे में आएंगे उन्हें इसका लाभ मिलेगा. वैसे किसान खासे उत्साहित हैं, लेकिन जिले के सुदूर इलाको में नेटवर्क के समस्या के कारण अधिकतर किसान जिला मुख्यालय में आकर आवेदन करा रहे हैं. गौरतलब है कि सरकार का यह फैसला दिसंबर 2018 से लागू किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details