बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MBBS और BDS के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू. 24 तक भर सकते हैं फॉर्म - पटना की खबर

वैसे अभ्यर्थी जो पिछले काउंसलिंग सत्र के दौरान संबद्ध मेडिकल या डेंटल कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाए हैं, वे मोप-अप राउंड में भाग ले सकते हैं.. उम्मीदवारों को UGMAC 2020 के मोप-अप राउंड में भाग लेने के लिए नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता होगी.

MBBS
MBBS

By

Published : Dec 23, 2020, 2:03 PM IST

पटनाःBCECEB यानी बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार UGMAC 2020 मोप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी में दाखिले के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड 23 और 24 दिसंबर 2020 को काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन लेगा. https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर चेक करें डिटेल

दिए गए लिंक पर चेक करें डिटेल
पंजीकरण प्रक्रिया शुरूआत के बाद अब NEET यूजी परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवार अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसिलिंग यानी UGMAC 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. काउंसिलिंग प्रक्रिया से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार https://bceceboard.bihar.gov.in/ पर जाकर डिटेल भी चेक कर सकते हैं.

पिछले साल जिनका नहीं हुआ एडमिशन वहीं करें आवेदन
दी गई जानकारी के मुताबिक केवल वैसे अभ्यर्थी जो पिछले काउंसलिंग सत्र के दौरान संबद्ध मेडिकल या डेंटल कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाए हैं, वही मोप-अप राउंड में भाग ले सकते हैं.. ऐसे उम्मीदवारों को UGMAC 2020 के मोप-अप राउंड में भाग लेने के लिए नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता होगी.

खाली रही सीटें तो 27 दिसंबर को काउंसलिंग
25 दिसंबर को खाली एमबीबीएस या फिर एमडी सीटों की लिस्ट UGMAC 2020 के दूसरे राउंड के पूरा होने के बाद प्रकाशित की जाएगी. ज्यादा सीटें खाली रहने की स्थिति में 27 दिसंबर को BCECEB सुबह 10:00 बजे मोप-अप राउंड काउंसलिंग शुरू होने से पहले अपलोड करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details