बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सर्वर में गड़बड़ीः आईजीआईएमएस में शुरू नहीं हो सकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा - आईजीआईएमएस कोरोना अपडेट

पटना के आईजीआईएमएस में ओपीडी सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा फिलहाल शुरू नहीं हो सकी है. आईजीआईएमएस में आज से ही यह सुविधा शुरू होने वाली थी. लेकिन सर्वर में खराबी के कारण यह संभव नहीं हो पाया.

आईजीआईएमएस
आईजीआईएमएस

By

Published : Apr 12, 2021, 6:14 PM IST

पटना: राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण अब अस्पतालों में भी ओपीडी सुविधा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को शुरू किया जाना है. आईजीआईएमएस में आज से ही यह सुविधा शुरू होने वाली थी. लेकिन सर्वर में खराबी के कारण आईजीआईएमएस में आज से मरीजों की ऑनलाइन निबंधन व्यवस्था शुरू नहीं हो पायी.

यह भी पढ़ें- पटना: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कवि चला रहे हैं जागरूकता अभियान

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होगा बंद
संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि आज संस्थान के सर्वर में कुछ समस्या हो गयी है. इसीलिए यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई है. आशा है कि इसको जल्द ठीक किया जाएगा. उसके बाद 15 अप्रैल से मरीजों का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. यहां ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था बंद होगी.

आईजीआईएमएस के अधीक्षक मनीष मंडल

कई जिलों से पहुंचते हैं मरीज
निश्चित तौर पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में बिहार के कई जिलों से हजारों मरीज प्रतिदिन पहुंचते हैं. कोरोना संक्रमण को लेकर संस्थान ने निर्णय लिया है कि भीड़भाड़ की स्थिति नहीं बने, इसके लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन हो. इसको लेकर कई उपाय किये जा रहे हैं. संस्थान के अधीक्षक का कहना है कि पुराने मरीज या इमरजेंसी सुविधा जिन मरीजों को चाहिए, उसके लिए कोई बदलाव फिलहाल नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details