पटना: ऐतिहासिक धरोहर खुदाबख्श लाइब्रेरी को बचाने के लिए लोगों ने श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ संघर्ष मोर्चा ने विरोध दर्ज कराया था. इस बार कोरोना को देखते हुए ऑनलाइन सिग्नेचर अभियान 23 अप्रैल तक चलाया जाएगा. इसके जरिए सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे.
दरअसल, राजधानी पटना स्थित अशोक राजपथ मार्ग में फ्लाईओवर निर्माण का कार्य होना है. खुदा बख्श लाइब्रेरी के एक हिस्से को तोड़ा जाएगा. जिस कारण छात्रों, युवाओं और आम जनता में काफी आक्रोश है और इसलिए संघर्ष मोर्चा बनाया है.
यह भी पढ़ें:खुदाबख्श लाइब्रेरी को बचाने के लिए मानव श्रृंखला, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग
संघर्ष मोर्चा के सदस्य कुमार परवेज ने बताया कि चाहे कुछ भी हो जाए. हमें ऐतिहासिक धरोहर खुदाबख्श लाइब्रेरी को टूटने नहीं देंगे. जिस तरीके से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में हम लोगों ने ऑनलाइन सरकार का विरोध करने का फैसला किया है. जिसकी शुरुआत हमने कर दी है.
बिहार के मुख्यमंत्री के नाम ऑनलाइन सिग्नेचर अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अब तक 5,000 से अधिक सिग्नेचर हो चुके हैं. जिसमें बिहार के बाहर के और देश-विदेश के लोगों ने भी हिस्सा लिया है. यह अभियान 23 अप्रैल तक चलेगा. जिसके बाद पत्र को हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ई-मेल माध्यम से भेजेंगे.
संघर्ष मोर्चा के सदस्य कुमार परवेज यह भी पढ़ें: खुदाबख्श लाइब्रेरी को तोड़ने के फैसले से छात्र निराश, कहा- 'लाइब्रेरी नहीं बल्कि बिहार के हजारों छात्रों का टूटेगा सपना'
आगामी 25 अप्रैल को खुदा बख्श लाइब्रेरी बचाओ धरोहर बचाओ संघर्ष मोर्चा में शामिल सभी लोग अपने-अपने घरों से पोस्टर प्रदर्शनी करेंगे. इसके जरिए ऐतिहासिक खुदाबख्श लाइब्रेरी, पटना विश्वविद्यालय, कैथोलिक चर्च सहित कई ऐतिहासिक इमारतों को तोड़ने के फैसले का विरोध करेंगे.