पटना:आजादी के अमृत महोत्सव पर इन दिनों बिजली महोत्सव (Bijli Mahotsav) का आयोजन किया जा रहा है. आज इसका समापन होगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. पीएम देशभर के 100 से अधिक जिलों के बिजली क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी जुड़ेंगे. इनमें पटना सहित बिहार के पांच जिले भोजपुर, नालंदा, सुपौल और मुजफ्फरपुर शामिल हैं. प्रधानमंत्री स्मार्ट मीटर को लेकर रामलाल खेतान से फीडबैक (PM Modi will talk to Ramlal Khaitan of Patna) ले सकते हैं
ये भी पढ़ें: स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिहार अव्वल, बोले ऊर्जा मंत्री - अच्छे काम के लिए मिलेगा रिवार्ड
बिजली महोत्सव का समापन समारोह: जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना में कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह दोपहर 12.30 ऑनलाइन जुड़ेंगे. इसके बाद पीएम बिहार के पांच सहित सभी देशभर के कार्यक्रम स्थलों पर मौजूद तीन से पांच बिजली लाभार्थियों से संवाद करेंगे. रिवैम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) का भी उद्घाटन होगा. इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहेंगे.