बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में घर बैठे मंगा सकते हैं भूना मटन और सरसों वाली स्पेशल मछली, बस यहां कीजिए ऑर्डर - food demand

बिहारियों के सबसे पसंदीदा व्यंजनों में शुमार लिट्टी चोखा तो यहां उपलब्ध है ही बैंगन का चोखा, बिहारी फ्लेवर में चिकेन करी, भूना हुआ मटन और सरसों वाली स्पेशल मछली भी यहां उपलब्ध रहती है. यहां बिहार का लौंगलता, बालूशाही, सिलाव का खाजा और खूबी का लड्डू भी आपको मिलेगा.

FISH
FISH

By

Published : Sep 11, 2021, 10:31 PM IST

पटना: अगर आप दिल्ली में हैं और आप बिहारी व्यंजनों (Bihari Cuisine) के शौकीन हैं, तो अब आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. फोन द्वारा ऑर्डर (Order Food on Phone) देते ही आपके घर तक आपको बिहार का स्वादिष्ट भोजन पहुंच जाएगा. बिहार सरकार (Bihar government) ने अब इसकी व्यवस्था कर दी है.

ये भी पढ़ें: क्या आपने चखा है बिहार का ये खास व्यंजन भक्का

दिल्ली स्थित बिहार भवन का कैंटीन अब ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो से जुड़ गया है. आप अब बिहार भवन के कैंटीन में बने बिहार के पसंदीदा व्यंजन जोमैटो के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं. इस सुविधा की शुरूआत के साथ ही बिहार भवन के कैंटीन से खाने की डिमांड बढ़ गई है.

"बिहार भवन का कैंटीन अब जोमैटो पर है. बिहार भवन में शेफ बिहार के पारंपरिक व्यंजनों को अलग तरीके से बनाते हैं, जो स्वादिष्ट होता है. उन्होंने कहा कि जोमैटो से कैंटीन का करार हो गया है." - पलका साहनी, बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त

ये भी पढ़ें: गुड़ की मिठास : यहां बनता है खजूर का गुड़, जानें खासियत

"बिहार के बहुत सारे लोग या तो दिल्ली में रहते हैं या फिर उनका दिल्ली आना-जाना लगा रहता है. ऐसे लोग दिल्ली में बिहारी व्यंजनों के लिए तरसते थे, अब उन्हें घर बैठे बिहारी व्यंजन पहुंच सकेगा." - शुभांकर सिंह, प्रबंधक, बिहार भवन

फिलहाल, ऐसे लोगों के लिए यह सुविधा बहुत पसंद आ रही है. शुभांकर सिंह ने बताया कि पहले ऐसे लोगों को बिहार भवन के कैंटीन आना पड़ता था, जिससे कैंटीन में भीड़ लग जाती थी. अब ऐसे लोग बिहार के लजीज व्यंजनों को घर बैठे मंगा सकते हैं. उम्मीद है कि, इस सुविधा की शुरूआत के साथ बिहार भवन के कैंटीन से खाने की डिमांड बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: देश की हर थाली में जल्द होगा बिहार के गन्ने से बना व्यंजन, ब्लूप्रिंट तैयार: गन्ना मंत्री

अधिकारी बताते हैं कि बिहारी व्यंजन दिल्ली में भी उपलब्ध होते हैं, लेकिन बिहार के व्यंजनों वाला खांटी स्वाद और खुशबू यहां के बने खाने में नहीं मिल पाता. यहां के बने खाने बिहारी तरीके से तैयार किए जा रहे हैं, जिसे बिहार के लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं. उन्होंने हालांकि कहा कि अभी तो शुरूआत हुई है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में यहां के खाने की और मांग बढ़ेगी.

अधिकारी कहते हैं कि बिहारियों के सबसे पसंदीदा व्यंजनों में शुमार लिट्टी चोखा तो यहां उपलब्ध है ही बैंगन का चोखा, बिहारी फ्लेवर में चिकेन करी, भूना हुआ मटन और सरसों वाली स्पेशल मछली भी यहां उपलब्ध रहती है. बिहार के कई व्यंजन खास तौर पर प्रसिद्ध हैं. यहां बिहार का लौंगलता, बालूशाही, सिलाव का खाजा और खूबी का लड्डू भी आपको मिलेगा.

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने खाया लिट्टी-चोखा तो फिर चर्चा के केंद्र में आया खास बिहारी व्यंजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details