पटना:बिहार में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के वक्त पिछले साल शिक्षा विभाग (Education Department) ने कक्षा 1 से 12 तक के तमाम पाठ्यक्रम (Syllabus) को ऑनलाइन बच्चों के लिए उपलब्ध करा दिया था. जिसे सरकारी स्कूल (Government School) के बच्चों के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है. लेकिन, बिहार के करीब डेढ़ करोड़ बच्चे डिजिटल डिवाइस से दूर होने के कारण ऑनलाइन एजुकेशन तक अपनी पहुंच नहीं बना पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-'e-LOTS' से हर रोज खत्म होगा 1 GB डाटा, कैसे पढ़ाई करेंगे गरीब बच्चे
बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
दरअसल, कोरोना संकट के बीच इस साल बिहार सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए स्कूली बच्चों के लिए एक ई-लाइब्रेरी बना दी थी. जिसमें किताबों के साथ-साथ पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो भी छात्रों के लिए उपलब्ध हैं. लेकिन, केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग को दी गई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि करीब एक करोड़ से ज्यादा स्कूली बच्चे इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
पढ़ाई से दूर हो रहे स्कूली बच्चे
बिहार में कई स्कूल बच्चे डिजिटल डिवाइस से दूर हैं. बच्चों के पास ना कोई मोबाइल है, ना ही लैपटॉप है, जिसके कारण स्कूली बच्चे ऑनलाइन कंटेंट तक पहुंच नहीं बना पा रहे हैं. इस वजह से महामारी के वक्त उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
क्या है ई-लॉट्स?
- ई-लॉट्स यानी इलेक्ट्रॉनिक लाइब्रेरी फॉर टीचर्स एंड स्टूडेंट्स की साइट bepclots.bihar.govt.in पर लॉगिन करने पर कक्षा 1 से 12 तक की तमाम किताबों की लिस्ट के साथ उन्हें क्लिक करके देखा जा सकता है.
- ई-लॉट्स पर हर चैप्टर को पढ़ने और डाउनलोड करने के अलावा इसमें पाठ से संबंधित वीडियो भी उपलब्ध है. इसे शिक्षक और छात्र दोनों ही देख सकते हैं. हर पाठ के अंत में कुछ सवाल भी दिए गए हैं, जिन्हें सॉल्व करके भेजने और सही उत्तर जानने का विकल्प भी उपलब्ध है.
- सरकार की ओर से शिक्षकों और स्टूडेंट्स के लिए एडवांस ई-लाइब्रेरी को लॉन्च करने का मकसद है कि बच्चे लॉकडाउन के समय आसानी से घर पर पढ़ाई कर सकें.
- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध तमाम कक्षाओं की किताबों को ऑनलाइन पढ़ा और देखा जा सकता है. ई-लॉट्स किसी भी स्मार्ट मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में भी उपलब्ध है. जहां से डाउनलोड करके आप मोबाइल पर भी अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.
क्या है रिपोर्ट में?
- शिक्षा विभाग को सौंपी गई एक प्रारंभिक रिपोर्ट में शिक्षा, महिला, बच्चों, खेल और युवा मामलों की संसदीय कार्यसमिति ने पाया है कि बिहार के एक करोड़ से ज्यादा बच्चे जबकि झारखंड और कर्नाटक के करीब 30 लाख बच्चे किसी तरह के डिजिटल डिवाइस से परिचित नहीं हैं. इसलिए वे ई-लर्निंग मेथड नहीं अपना पा रहे हैं.
- इस रिपोर्ट में ये कहा गया है कि केरल और राजस्थान डिजिटल डिवाइस बच्चों तक पहुंचाने के मामले में बहुत अच्छी स्थिति में हैं. जिन राज्यों में बच्चों के पास डिजिटल डिवाइस नहीं है, वहां महामारी के वक्त बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई है.
ईटीवी भारत ने पहले ही दिखाई थी खबर
ईटीवी भारत ने पिछले दिनों ये दिखाया था कि एक तो स्मार्ट मोबाइल की अनुपलब्धता और अगर मोबाइल हो तो डाटा उपलब्ध हो, ऐसा महज 20 से 30 प्रतिशत बच्चों के पास हो सकता है. शिक्षा विभाग ने खुद जो पिछले साल ऑनलाइन पढ़ाई के आंकड़े उपलब्ध कराए थे, उसके मुताबिक करीब 50% बच्चों ने ऑनलाइन कंटेंट और टीवी के जरिए पढ़ाई की थी. ऐसे में ये समझना मुश्किल नहीं है कि डिजिटल डिवाइस की वजह से कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर कितना बुरा असर पड़ रहा है.