बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मातृ दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन - BIHAR NEWS

यामिनी ने बताया कि मातृ दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता था. लेकिन लॉक डाउन की वजह से इस साल कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका, इसलिए हमने ऑनलाइन इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.

मातृ दिवस
मातृ दिवस

By

Published : May 10, 2020, 7:36 PM IST

पटना:राजधानी में मातृ दिवस के अवसर पर हर साल कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस बार लॉक डाउन की वजह से कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में पटना की एक संस्था ने ऑनलाइन मातृ दिवस कार्यक्रम को मनाया और प्रतियोगिता का भी आयोजन किया.

'तीन ग्रुप में हुई प्रतियोगिता'
बता दें कि प्रतियोगिता तीन ग्रुप में हो रही थी. चित्रकला प्रतियोगिता 6-9 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए हो रही थी. नृत्य प्रतियोगिता 10-15 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए हो रही थी. जबकि कविता और श्लोगन लेखन प्रतियोगिता में 15 वर्ष से ऊपर के बाल प्रतिभागियों ने भाग लिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घर में रहकर मनाया मातृ दिवस
संगीत शिक्षायतन के सभी शिक्षार्थियों ने आपने-अपने तरीके से मातृ दिवस कार्यक्रम मनाया. किसी ने डांस, किसी ने ग्रीटिंग कार्ड और किसी ने सुंदर कविता लिखकर कार्यक्रम को सफल बनाया. छोटे-छोटे बच्चों ने सुंदर पेंटिंग बनाकर मां और बच्चे के प्रेम को दर्शाया. जहां अन्वेषा ने मां की चित्र को बनाया. वहीं, श्रेष्ठा राज ने पियानो बजाकर मां को आज का दिन समर्पित किया. प्रतियोगिता का निर्णय प्रशासनिक कमिटी तथा संबंधित विशेषज्ञ गुरुओं ने किया.

प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. संस्था की सदस्य यामिनी ने बताया कि संस्था के द्वारा मातृ दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता था. लेकिन लॉक डाउन की वजह से इस साल कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका, इसलिए हमने ऑनलाइन इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. पहली बार इस तरीके का कार्यक्रम का आयोजन किया गया और ऑनलाइन ही प्रतियोगिता और मातृ दिवस को बेहतर तरीके से मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details