पटना: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. बात करें बिहार की तो बिहार में भी आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी पटना का भी हाल यही है. राजधानी पटना स्थित मगध महिला कॉलेज में अगले माह कैबिनेट का चुनाव होना है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन ने इस बार का चुनाव ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले कभी भी बिहार के किसी भी कॉलेज में ऑनलाइन चुनाव नहीं कराया गया है.
ये भी पढ़ें:कॉलेज की छात्राओं पर चढ़ा होली का रंग, दोस्तों संग मनाई होली
ऑनलाइन कैबिनेट चुनाव
पटना विश्वविद्यालय का मगध महिला कॉलेज बिहार का पहला ऐसा कॉलेज बनेगा जहां ऑनलाइन कैबिनेट चुनाव होगा. हालांकि, इस तरीके का ऑनलाइन चुनाव सिर्फ दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुआ है. कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर शशि शर्मा ने बताया कि इस तरीके से पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैल रहा है इसे देखते हुए छात्राओं के बीच शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करना है, इसलिए हमने यह तय किया है कि इस बार चुनाव का मतदान ऑनलाइन होगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
डेटाबेस हो रहा तैयार
कॉलेज प्रबंधन कॉलेज में एडमिशन के समय ही छात्राओं का डेटाबेस तैयार रहता है. साथ ही सभी छात्राओं के मोबाइल पर इलेक्शन मैनुअल भेजा जा रहा है ताकि उससे वह पूरी चीजें समझ ले कि किस तरीके से वोटिंग करनी है और किस तरीके से वोटिंग की प्रक्रिया है. वहीं उन्होंने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना महामारी के कारण क्लास ऑनलाइन होते थे. सभी छात्राएं वर्चुअल कार्यों में काफी फ्रेंडली हैं. इसलिए यह संभव हो पा रहा है. इस तरीके से ऑनलाइन चुनाव करवाया जा रहा है. कॉलेज कैंपस में चुनाव की तैयारी काफी जोरों शोरों से चल रही है.
ऑनलाइन कैबिनेट चुनाव को लेकर तैयारी 2261 छात्राएं करेंगी ऑनलाइन वोटिंग
बता दें कि कुल 15 पदों के लिए कैबिनेट का चुनाव होना है. जेनरल सेक्रेटरी, असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी कॉमन रूम सेक्रेटरी, असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी, ट्रेजरर, सैनिटेशन सेक्रेटरी, असिस्टेंट सैनिटेशन सेक्रेटरी, इन्वायरमेंट सेक्रेट्री असिस्टेंट इन्वायरमेंट सेक्रेट्री, साइंस एंड आईटी सेक्रेट्री, असिस्टेंट साइंस एंड आईटी सेक्रेट्री, जागृति हाउस कैप्टन, समृद्धि हाउस कैप्टन, मैत्री हाउस वाइस कैप्टन, प्रगति हाउस कैप्टन पद के लिए चुनाव होना है. जिसके लिए 2261 छात्राएं ऑनलाइन वोटिंग करेंगी. 1 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक ऑनलाइन वोटिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें:UGC के मानकों पर फिर पिछड़ा पटना विश्वविद्यालय, कई कॉलेजों की मान्यता पर मंडरा रहा खतरा
छात्राओं को किया जा रहा जागरुक
छात्राओं को विभिन्न प्रकार से लुभाने और चुनाव में मतदान करने के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. छात्राओं ने कॉलेज में पोस्टर बनाकर जगह-जगह पोस्टर लगाकर अपने समर्थन में छात्राओं से वोट करने की अपील भी की. छात्राओं ने बताया कि ऑफलाइन में थोड़ा डर रहता था कि कुछ हो सकता है लेकिन ऑनलाइन में निश्चिंत हैं कि सभी चीजें जो भी होगी, वह देखने को मिलेगा.