बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : मगध महिला कॉलेज का ऑनलाइन कैबिनेट चुनाव संपन्न, 71 फीसदी हुई वोटिंग - मगध महिला कॉलेज का ऑनलाइन कैबिनेट चुनाव

मगध महिला कॉलेज का कैबिनेट चुनाव संपन्न हो गया है. कॉलेज की 15 सीटों के लिए पहली बार ऑनलाइन वोटिंग की व्यवस्था की गई. कॉलेज की प्रचार्य ने कहा कि यह पहली बार पटना विश्वविद्यालय के इतिहास में किसी कॉलेज का ऑनलाइन कैबिनेट चुनाव कराया गया हो.

99
99

By

Published : Apr 2, 2021, 12:55 AM IST

पटना:मगध महिला कॉलेज में कैबिनेट का चुनाव संपन्न हो गया है. कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण ये चुनाव ऑनलाइन करवाया गया. इससे पहले बिहार के किसी भी कॉलेजमें ऑनलाइन चुनाव नहीं हुआ था. कॉलेज कैबिनेट चुनाव का सुबह 11:30 बजे से ऑनलाइन वोटिंग शुरू हुई थी जो दोपहर 1:10 तक चली. मगध महिला कैबिनेट चुनाव के 15 पदों के लिए कुल 40 कैंडिडेट खड़े हुए थे. जिसके लिए कॉलेज की 2235 छात्राओं को ऑनलाइन वोटिंग करनी थी. जिसमें करीब 1593 छात्रों ने अपना वोट डाला.

ये भी पढ़ें: अप्रैल से सरकारी शिक्षकों के वेतन में 3-4 हजार की होगी वृद्धि

15 सीटों पर मतदान
कॉलेज में कैबिनेट के कुल 15 सीटों के लिए मतदान हुआ. इसके लिए 40 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. जेनरल सेक्रेटरी, असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी कॉमन रूम सेक्रेटरी, असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी, ट्रेजरर, सैनिटेशन सेक्रेटरी, असिस्टेंट सैनिटेशन सेक्रेटरी, इन्वायरमेंट सेक्रेट्री असिस्टेंट इन्वायरमेंट सेक्रेट्री , साइंस एंड आईटी सेक्रेट्री, असिस्टेंट साइंस एंड आईटी सेक्रेट्री, जागृति हाउस कैप्टन, समृद्धि हाउस कैप्टन, मैत्री हाउस वाइस कैप्टन, प्रगति हाउस कैप्टन पद के लिए चुनाव कराया गया.

चुनाव की मॉनीटरिंग करतीं कॉलेज प्राचार्य

चुनाव का कंट्रोल रूम बनाया गया
आपको बता दें कि मगध महिला कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में ऑनलाइन चुनाव का कंट्रोल रूम बनाया गया था और वहीं से हर चीज की मॉनीटरिंग की जा रही थी. मगध महिला कॉलेज की 1593 छात्राओं ने अपना वोट ऑनलाइन डाला. बात करें अगर ऑफलाइन कैबिनेट चुनाव की तो जो मतदान प्रतिशत है वह महज 50 से 55% के बीच ही रहता है. पहली बार ऑनलाइन चुनाव हुआ और मतदान 71 फीसदी रहा. कॉलेज की प्राचार्य प्रोफ़ेसर शशि शर्मा ने बताया कि जिस तरीके से कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इसको देखते हुए हमने ऑनलाइन चुनाव कराने का फैसला किया था.

परिणाम के बाद खुश दिखे जीते हुए उम्मीदवार

ये भी पढ़ें: टेक्निकल एजुकेशन क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम फेज 3 को जारी रखेगी बिहार सरकार: सुमित कुमार सिंह

पहली बार ऑनलाइन चुनाव
कॉलेज में नए तरीके से पहली बार चुनाव हुआ और जो परिणाम है वह काफी बेहतर है इसलिए और जितने भी संस्थान हैं उनको इस से सीख लेनी चाहिए और हमारे यहां भी आगे इसी प्रकार से चुनाव होगा. वहीं कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर शशि शर्मा ने बताया किनई कैबिनेट को सख्त निर्देश दिए हैं कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी काम करें. इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी तरह से छात्राओं के क्लासेज पर कोई असर नहीं पड़े. वहीं उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह का आगामी 6 अप्रैल को आयोजन होना था लेकिन रिजल्ट पेंडिंग होने के कारण 6 अप्रैल को इसका आयोजन नहीं होगा. जैसे ही यूनिवर्सिटी द्वारा रिजल्ट आता है उसके बाद ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.

मगध महिला कैबिनेट का परिणाम :-

  • जेनरल सेक्रेटरी - ज्योति कुमारी, 956 वोट
  • असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी - कौनदिया शताक्षी ,722 वोट
  • कॉमन रूम सेक्रेटरी - सुम्मी कुमारी, 671 वोट
  • असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी- श्रुति राज, 595 वोट
  • ट्रेजरर - सुगंधा प्रिया, 1024 वोट
  • सैनिटेशन सेक्रेटरी - सौम्या के , 868 वोट
  • असिस्टेंट सैनिटेशन सेक्रेटरी - ऋषिका पटेल ,677 वोट
  • इन्वायरमेंट सेक्रेट्री - कृति सिंह ,1065 वोट
  • असिस्टेंट इन्वायरमेंट सेक्रेट्री - आयशा मसूद खान, 673 वोट
  • साइंस एंड आईटी सेक्रेट्री - फरहखुंदा हसन, 1015 वोट
  • असिस्टेंट साइंस एंड आईटी सेक्रेट्री- अरोमा रोज , 1085 वोट
  • जागृति हाउस कैप्टन - श्रेया कुमारी वर्मा, 580 वोट
  • समृद्धि हाउस कैप्टन - निधि कुमारी ,798 वोट
  • मैत्री हाउस वाइस कैप्टन - काजल झा ,804 वोट
  • प्रगति हाउस कैप्टन - पल्लवी रानी 783, वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details