बिहार

bihar

ETV Bharat / state

3 अप्रैल तक कर सकते हैं ITI नामांकन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन, ये है प्रकिया - exam news

प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को 7 स्टेप से गुजरना होगा. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए ₹750, वहीं एससी एसटी को सौ रुपए देने होंगे.

बिहार बोर्ड

By

Published : Mar 25, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Mar 25, 2019, 9:24 AM IST

पटना: आईटीआई के नामांकन परीक्षा के लिए आवेदन तिथि 3 अप्रैल तय की गई है. मुख्य परीक्षा 28 अप्रैल से शुरू होगी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद् की ओर से राज्य के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया है.

बताया जा रहा है कि परीक्षा के लिए 3 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. 4 अप्रैल तक छात्र ऑनलाइन सुविधा के जरिए फीस जमा कर सकते हैं. परीक्षा से जुड़ी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

क्या है पूरी प्रकिया
प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को 7 स्टेप से गुजरना होगा. उन्हें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. उसके बाद व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी. फिर फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना है. वहीं एजुकेशन से जुड़ा विवरण और फिर बैंक चालान या ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.

आवेदन के लिए लाइन में लगे लोग

कितनी देनी होगी फीस
सामान्य अभ्यर्थियों के लिए ₹750, वहीं एससी एसटी को सौ रुपए और दिव्यांग छात्रों को ₹430 फीस जमा कराना होगा. ज्ञात हो कि सभी छात्रों को आवेदन की कॉपी अपने पास डाउनलोड कर रखना आवश्यक है.

मुख्य बिंदु:
ऑनलाइन आवेदन:- 3 अप्रैल
फीस जमा करने की तिथि:- 4 अप्रैल
नामांकन परीक्षा तिथि:- 28 अप्रैल

Last Updated : Mar 25, 2019, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details