पटना: बीते दस दिनों में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना की बात करे तो यहां प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा है. इस बाबत ईटीवी भारत ने थोक विक्रेताओं और खरीददारों से बात की तो उन्होंने बताया कि प्याज बिन कटे ही रुला रहा है.
पूर्व में हुई बरसात के कारण प्याज की फसल पर असर पड़ा. दुकानदारों की माने तो महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में पानी से प्याज की फसलें खराब हो गईं. वहीं, स्टॉक न होने के कारण इसके दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. थोक विक्रेता की माने तो प्याज खरीदने के लिए फुटकर विक्रेता कतरा रहे हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि लोग जहां पहले पांच किलो प्याज खरीदते थे. अब प्याज के दाम सुनते ही पाव भर खरीदते हैं. इससे हमारी जेब भी हल्की हो रही है.