पटना:प्याज की बढ़ती कीमतें लोगों के आंसू निकाल रही है. नवरात्र खत्म होने के बाद प्याज की बढ़ी हुई कीमत से हाहाकार मचा हुआ है. जिससे राजधानी पटना का बाजार भी अछूता नहीं है. अब आम लोग को परेशानियों को राहत देने के लिए पटना बिस्कोमान टॉवर ने 25 रुपये किलो प्याज बेच रहा है. प्याज लेने के लिए लोगों की सुबह से ही लंबी-लंबी कतार लगी है. देर शाम तक लोग जमकर प्याज की खरीदारी कर रहे हैं. राजधानी में प्याज 60 से 80 किलो बिक रहा है. जिसका नतीजा है कि कई लोग प्याज खरीदना छोड़ दिए हैं.
बिस्कोमान टॉवर में 25 रुपये किलो मिल रहा प्याज :बिस्कोमान टावर में प्याज बेच रहे श्रवण चौधरी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि प्याज लेने के लिए सुबह 8 बजे से ही यहां पर लंबी-लंबी का कतारें लग रही हैं. शाम 6 बजे बजे तक प्याज लोगों को 25 रुपये किलो प्याज मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति को 1 दिन में 2 किलो प्याज ही दिया जा रहा है. कई लोग 5 किलो भी मांगते हैं, लेकिन एक दिन में 5 किलो देने का प्रावधान नहीं है.
"मार्केट में 60 से 70 रुपये किलो प्याज बिक रहा है. यहां 25 रुपये किलो बिक रहा है. जिसके लिए यहां पर 2 घंटे से लाइन में लगे हुए हैं. ढाई किलो प्याज लेकर जाएंगे, क्योंकि प्याज के बिना सब्जी में टेस्ट नहीं आता है. मार्केट से लेना मुश्किल हो रहा है. इसलिए थोड़ा समय लगेगा, लेकिन प्याज लेकर ही जाएंगे."-गृहणी
" जब कोई सामान के मूल्य में वृद्धि होती है तो सस्ते दर पर लोगों को मुहैया करने का काम करते हैं. प्याज की कीमत 70 रुपये से ऊपर हो गई है तो 25 रुपये किलो प्याज दे रहे हैं. जब तक प्याज का दाम महंगा रहेगा तब तक बिस्कोमान टावर में 25 रुपये किलो प्याज लोगों को दिया जाएगा. प्रतिदिन कई क्विंटल प्याज निकल रहा है."-श्रवण चौधरी