पटना:राज्य में इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है. जिसको लेकर राजधानी में 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से एक परीक्षा केंद्र बांकीपुर उच्च बालिका विद्यालय में मंगलवार को केमिस्ट्री विषय की परीक्षा हुई. जहां परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखने को मिली.
बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा: केमिस्ट्री की परीक्षा देकर निकल रही छात्राओं के चेहरे पर दिखी खुशी - बिहार बोर्ड परीक्षा
छात्राओं की माने तो सोमवार को हुए फिजिक्स पेपर से केमिस्ट्री का पेपर थोड़ा टफ था. लेकिन फिर भी उनका पेपर अच्छा गया. सभी क्वेश्चन सिलेबस के अंतर्गत थे और बनाने लायक थे.
प्रश्न न तो टफ थे, न ही आसान
मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में केमिस्ट्री विषय की परीक्षा देकर बांकीपुर उच्च बालिका विद्यालय से निकल रही छात्राओं ने बताया कि उनका पेपर अच्छा गया. छात्राओं ने कहा कि प्रश्न अच्छे थे. वहीं, कुछ छात्राओं का कहना था कि प्रश्न न तो ज्यादा कठिन थे, न ही आसान.
अच्छे अंक आने की है उम्मीद
छात्राओं की माने तो सोमवार को हुए फिजिक्स पेपर से केमिस्ट्री का पेपर थोड़ा टफ था. लेकिन फिर भी उनका पेपर अच्छा गया. सभी क्वेश्चन सिलेबस के अंतर्गत थे और बनाने लायक थे. ऐसे में छात्राओं को उम्मीद है कि उन्हें अच्छे नंबर आएंगे. बता दें कि मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा की दूसरी पाली में राजनीतिक शास्त्र विषय की परीक्षा है.