बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नौबतपुर में क्रेन ने युवक को कुचला, आक्रोशित परिजनों ने जाम की सड़क - etv news

पटना से सटे नौबतपुर में क्रेन ने सड़क पर पैदल जा रहे युवक को कुचला दिया. इससे मौके पर उसकी मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने एक घंटे तक नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग जाम रहा.

नौबतपुर
नौबतपुर

By

Published : Oct 11, 2021, 4:15 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर (Accident in Naubatpur) थाना क्षेत्र के नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. पुरुषोत्तमपुर गांव के समीप सोमवार को अनियंत्रित क्रेन मशीन ने युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर निवासी वित्तन मांझी (37 वर्ष) के रूप में हुई है. आक्रोशित परिजनों ने सड़क को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें- छपरा में बेकाबू ट्रक के नीचे फंस गई स्कूटी.. हादसे में दो की मौत

बताया जाता है कि वित्तन मांझी बिक्रम मोड़ से पैदल अपने घर जा रहा था. इसी दौरान नौबतपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित क्रेन मशीन ने उसे कुचल दिया. इस हादसे में वित्तन की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी. मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों ने वित्तन मांझी का शव बीच सड़क पर रख मुआवजे की मांग को लेकर नौबतपुर-मसौढ़ी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घंटों सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के कारण दोनों ओर से आवाजाही बाधित रही. करीब एक घंटे के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. तब जाकर यातायात सामान्य हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. क्रेन को जब्त कर थाने ले आई. हादसे के बाद से मृतक के घर पर कोहराम मचा हुआ है.

'नौबतपुर मसौढ़ी मार्ग के पुरुषोत्तमपुर गांव के पास एक क्रेन ने युवक को कुचल दिया है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मुआवजे को लेकर हंगामा कर रहे लोगों को काफी समझाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही क्रेन को जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.'-सम्राट दीपक, नौबतपुर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें:शव वाहन ने 6 साल के मासूम को रौंदा, मौत के बाद परिजनों ने सड़क जामकर किया हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details