पटना:बिहार में डबल इंजन की सरकार के एक साल पूरा होने पर बीजेपी के मंत्रियों की ओर से रिपोर्ट कार्ड जारी करने और उपलब्धियां गिनाने का सिलसिला जारी है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain completed one year term) के एक साल के कार्यकाल को पूरा करने को लेकर बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से स्नेह मिलन एवं उद्योग संवाद का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शाहनवाज हुसैन ने उद्योगपतियों से मुलाकात की और उनका फीडबैक भी लिया.
पढ़ें- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने जारी किया विभाग का रिपोर्ट कार्ड, 1 साल के कामकाज का दिया लेखा-जोखा
शाहनवाज हुसैन ने अपने 1 साल के कार्यकाल पूरा होने पर उद्योग संवाद पत्रिका का विमोचन किया. मंत्री ने इस दौरान नीतीश कुमार की तारीफ (Shahnawaz Hussain On CM Nitish Kumar) करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री काम मे यकीन रखने वाले हैं, नीतीश जी को 99 में मैंने देखा था नीतीश कुमार से मैंने सीखा है. वहीं उन्होंने 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि, बिहार उद्योग जगत में आगे बढ़ा है और आने वाले समय में और आगे बढ़ेगा.
पढ़ें-बिहार का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाले नीतीश ने परिपाटी से बनाई दूरी, विपक्ष बोला- जब विकास होगा तब तो बताएंगे
उन्होंने कहा, बिहार में 4 एथनॉल प्लांट तैयार हैं, बरौनी में फ्रूट जूस का प्लांट तैयार है, बिहार को हम आगे ले जाना चाहते हैं. सरकार 5 सालों तक चलेगी. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में 178 एकड़ का मेगा फूड पार्क बनेगा. बिहार में कोई इंडस्ट्रियल ऐसा पार्क नहीं होगा जो गुजरात से बेहतर न होगा. सूरत इंदौर से बेहतर मेगा पार्क बिहार में बनेगा.
पढ़ें: महागठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने जारी क्यों नहीं किया रिपोर्ट कार्ड?
वहीं उन्होंने कहा कि स्टार्टअप MSME में हम काफी कुछ करना चाहते हैं. नीतीश कुमार से लगातार मुलाकात हो रही है. बिहार हर सेक्टर में आगे बढ़ेगा और बिहार में रोजगार (Shahnawaz Hussain On Employment In Bihar) क्रांति लाने के लिए सरकार संकल्पित है. हम पुरानी बात नहीं करते लालू जी के समय क्या हुआ ये चर्चा नहीं करते, आगे क्या करना है इसपर आगे काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार के इतने काम है कि, गिनाने के लिए किसी दूसरे के कार्यकाल की कोई जरूरत नहीं है.
वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि, जदयू अलग पार्टी है. बीजेपी अलग पार्टी है. दोनों की अलग अलग विचारधारा हो सकती है. लेकिन बिहार के विकास के लिए सभी एकजुट हैं. उद्योग के क्षेत्र में बड़ी सूचना आने वाली है पर अभी उसका खुलासा नहीं करूंगा. काम पूरा होने के बाद उसकी जानकारी दूंगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP