पटना: पटना जिले के नकटा दियारा (Nakta Diyara) के लोग बाढ़ से तो परेशान है ही, साथ ही जंगली सुअरों (Wild Boar) का आतंक भी इन्हें झेलना पड़ रहा है. 1 साल के मासूम को जंगली सुअर ने अपने जबड़ों के बीच दबोच लिया और भागने लगा. मां ने हिम्मत दिखाई और अपने लाडले को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी. ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद सुअर बच्चे को छोड़कर भाग निकला.
यह भी पढ़ें-दानापुर में जंगली सूअर का आतंक, महिला समेत 5 बच्चों को किया जख्मी
घटना के बारे में बताया जाता है कि मां अपने एक साल के बच्चे के साथ गहरी नींद में सो रही थी. तभी जंगली सुअर बच्चे को चुपके से लेकर भागने लगा. बच्चे की रोने की आवाज सुन मां की नींद खुल गई. उसने देखा कि उसका मासूम मौत के मुंह में है. मां की चीख पुकार सुन भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों को देख जंगली सुअर बच्चे को छोड़ भाग निकला. बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया है.
ग्रामीणों ने लाठी, डंडे, भाला और पत्थर लेकर जंगली सुअर का पीछा किया लेकिन जंगली सुअर भागने में कामयाब रहा. बुधवार को तीन जंगली सूअरों को नकटा दियारा क्षेत्र में देखा गया. जंगली सूअरों ने अभी तक आधा दर्जन लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है.
जंगली सुअर के मुंह से बचे बच्चे को पैर और शरीर में चोटें आई हैं. उसके कान में भी गंभीर चोट आई है. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो भारी भरकम जंगली सुअर ने बच्चे के कान को ही अपने जबड़े में दबोचा था.
इस क्षेत्र में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं होने के कारण बच्चे को इलाज के लिए परिजन पटना लेकर आए हैं. ग्रामीण इस घटना से काफी डरे सहमे हुए हैं. ग्रामीण जंगली सुअरों के डर से घरों में कैद हो गए हैं. साथ ही कुछ लोग ऊंचे स्थानों से पूरे गांव की पहरेदारी भी कर रहे हैं.
वहीं बुधवार को इस घटना के बाद लोगों ने शाम को एक बड़े जंगली सूअर को जाल में फंसाया और उसे तब तक पीटते रहे जब तक वो मर न गया. बहरहाल, क्षेत्र में जंगली सूअर 2016 मे आई भीषण बाढ़ के समय भी आए थे और दर्जनों लोगों को काट खाया था. इस बार फिर से जंगली सुअरों का आतंक देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से क्षेत्र में रहने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ग्रामीण जंगली सुअरों से निजात के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-बेगूसराय के इस गांव में सांप के बिल तक पहुंचा पानी..छात्रा की सर्पदंश से मौत, गांव में दहशत
यह भी पढ़ें-औरंगाबाद न्यूज: सांप काटने पर अस्पताल की बजाय तांत्रिक के पास जाना पड़ा महंगा, किशोरी ने तोड़ा दम