पटना:बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन का एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान 3 मार्च 2021 से अब तक कुल 9.55 लाख 214 यात्रियों ने इससे सफर किया है. परिवहन मंत्री ने इस मौके पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्ट्रिक बस के एक साल का सफर शानदार रहा है. इलेक्ट्रिक बसों की सफलता को देखते हुए 25 और नई इलेक्ट्रिक बसें बिहार के विभिन्न जगहों के लिए शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें-Patna News: AC इलेक्ट्रिक बस का आरामदायक सफर, पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने की कवायद
''जनता को सुलभ, सुगम, सुरक्षित और अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया था. वर्तमान में पटना और पटना से अन्य रुटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रुटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरू की जा रही है. बहुत जल्द ही 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा.''-संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव